14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की स्वच्छता को लेकर हुआ मंथन

सिमडेगा : नगर परिषद कार्यालय के सभागार में स्वच्छता भारत मिशन को लेकर सिटी सैनिटेशन टास्क फोर्स की बैठक नगर परिषद अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वच्छता अभियान पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. बैठक में शहर को स्वच्छ बनाने का निर्णय लिया गया. स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता […]

सिमडेगा : नगर परिषद कार्यालय के सभागार में स्वच्छता भारत मिशन को लेकर सिटी सैनिटेशन टास्क फोर्स की बैठक नगर परिषद अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में स्वच्छता अभियान पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. बैठक में शहर को स्वच्छ बनाने का निर्णय लिया गया. स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने पर विचारकिया गया.
शहर को खुले में शौचमुक्त बनाने पर बल दिया गया. शौचालय निर्माण पर चर्चा की गयी. लोगों से आग्रह किया गया कि जिनके पास शैचालय नहीं है, वह शौचालय निर्माण के लिए शीघ्र आवेदन नगर परिषद में दे सकते हैं. बैठक में शहर को शत-प्रतिशत खुले में शौचमुक्त बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बाहर से आये संस्थान के लोगों ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. संस्था के पदाधिकारियों ने मास्टर प्लान के बारे में भी बताया.
कहा कि शहरी क्षेत्र को तीन भाग में बांट कर शहर को स्वच्छ एवं खुले में शौचालय मुक्त बनाया जायेगा. इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाकिधकारी हीरा चौधरी, सिटी सैनिटेशन मिशन के मैनेजर मनि मुकुट सुरीन , राहिल डुंगडुंग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सुनील दत्त, चंद्रकांत ठाकुर, राजेंद्र चौधरी, जवाहर चौधरी, वार्ड सदस्य कुलदीप किंडो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें