युवती के कान व सिर में चोट लगी है. उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर पहुंची सिदगोड़ा पुलिस ने पल्सर बाइक (जेएच05बीसी -8443) जब्त कर लिया. पुलिस युवक की तलाश कर रही है. युवती के पिता के बयान पर सिदगोड़ा थाने में मंजय यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Advertisement
टेंपो से खींचकर युवती की पिटाई
जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित अरोग्यम अस्पताल के पास गुरुवार को सरेआम एक युवक ने युवती को जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर युवक ने युवती की पिटाई की. युवती द्वारा शोर मचाने पर लोग जुट गये. यह देख युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया. युवती के कान व सिर में चोट […]
जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित अरोग्यम अस्पताल के पास गुरुवार को सरेआम एक युवक ने युवती को जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर युवक ने युवती की पिटाई की. युवती द्वारा शोर मचाने पर लोग जुट गये. यह देख युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया.
युवती ने पुलिस को बताया है कि वह साकची स्थित एक दुकान में काम करती है. गुरुवार को वह टेंपो से बारीडीह से साकची जा रही थी. सिदगोड़ा अरोग्यम अस्पताल के पास टेंपो को पल्सर पर सवार मंजय यादव ने रोका और उसका हाथ पकड़ कर टेंपो से नीचे उतार लिया. इस दौरान दोनों के बीच नोकझोंक हुई. मंजय उसे बाइक पर बैठाकर ले जाने का प्रयास किया. उसने शोर मचाया, तो उसे बुरी तरह से पिटाई की. पुलिस मामले की जांच कई बिंदुओं पर कर रही है. पुलिस युवक की तलाश में बागुनहातु उसके घर गयी और परिजनों पर सरेंडर के लिए दबाव बनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement