14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी

हजारीबाग : पंचायत चुनाव 2015 का मतगणना कार्य 19 दिसंबर को सुबह आठ बजे बाजार समिति हजारीबाग एवं आइटीआइ भवन बरही में शुरू होगा. मतगणना कार्य के लिए सभी आवश्यक कार्य पूरा कर लिया गया है. निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मुकेश कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए कर्मियों को नियुक्ति पत्र एवं प्रशिक्षण गुरुवार […]

हजारीबाग : पंचायत चुनाव 2015 का मतगणना कार्य 19 दिसंबर को सुबह आठ बजे बाजार समिति हजारीबाग एवं आइटीआइ भवन बरही में शुरू होगा. मतगणना कार्य के लिए सभी आवश्यक कार्य पूरा कर लिया गया है. निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मुकेश कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए कर्मियों को नियुक्ति पत्र एवं प्रशिक्षण गुरुवार को नगर भवन में समाप्त हो गया.
19 दिसंबर को अभ्यर्थी, मतगणना अभिकर्ता एवं प्रेक्षक की मौजूदगी में वज्रगृह को सुबह सात बजे खोला जायेगा. बिना प्रवेश पत्र के इंट्री नहीं : मतगणना परिसर में किसी भी व्यक्ति को बिना प्रवेश पत्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. मतगणना परिसर में सिगरेट, बीडी, माचिस लेकर जाना मना है. मतगणना में सबसे पहले ग्राम पंचायत सदस्य पद की मतगणना की जायेगी. इसके बाद संबंधित अभ्यर्थी और अभिकर्ता मतगणना केंद्र से बाहर चले जायेंगे. विजयी प्रत्याशियों को मतगणना परिसर में ही निर्वाची पदाधिकारी प्रमाण पत्र देंगे.
मतगणना परिसर में धारा 144 लगा : एसडीओ अनुज कुमार प्रसाद ने बताया कि मतणगना कार्य के मद्देनजर मतगणना परिसर के बाहर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है.
जो 19 दिसंबर से प्रभावित होकर मतगणना कार्य की समाप्ति तक लागू रहेगा. इसके तहत मतगणना परिसर के बाहर 200 गज की परिधि के अंदर एक साथ पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. घातक हथियार, लाठी, अग्निशास्त्र लेकर घूमने, परिधि में नारेबाजी, जुलूस निकालना एवं लॉडिस्पीकर पर प्रतिबंद रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें