कोलकाता. नैहाटी के हाजीनगर स्थित हुकुमंचद जूट मिल में बंद एक नंबर यूनिट में गुरुवार से काम शुरू हो गया. मिल खुलने की खबर फैलते ही इलाके में खुशी की लहर दौड़ गयी. इस यूनिट में करीब 1500 श्रमिक काम करते हैं. मिल खुलने के पहले दिन काम पर श्रमिकों की संख्या काफी कम रही. साथ ही मिल खुलने की खुशी श्रमिकों की चेहरे पर साफ झलक रही थी.
इंटक नेता मास्टर निजाम ने बताया कि मिल प्रबंधन के साथ हुई त्रिपक्षीय बैठक में प्रबंधन की ओर से मिल में सर्वप्रथम 248 लूम को हटा कर 62 चाइनीज मशीन लगाने का प्रस्ताव दिया गया. प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि मशीन लगने के बाद किसी श्रमिक को काम से नहीं हटाया जायेगा. सभी श्रमिकों को काम दिया जायेगा. इस बात पर सभी की सहमति होने के बाद काम शुरू हो गया.
उन्होंने बताया कि मिल में पंद्रह दिनों तक ट्रायल बेसिस पर काम होगा. काम के दौरान दिनों तीनों शिफ्ट में एक हजार श्रमिकों को काम में लगाया जायेगा. प्रबंधन प्रतिदिन के काम का रिपोर्ट सरकार को देगी. उन्होंने मिल की तृणमूल यूनियन पर आरोप लगाया कि यहां तृणमूल के दो गुट हैं. एक गुट मिल में होनेवाले आधुनिकीकरण का समर्थन करता है आैर दूसरा उसके विरोध में आवाज उठाता है. इसी की वजह से मिल इतने दिनों तक बंद रही. मजदूर एकता मंच के नेता अजय सिंह ने बताया कि मिल खुली, पर अभी भी इस पर आशंका बनी हुई है.
उल्लेखनीय है कि मिल में होने वाले आधुनिकीकरण को लेकर श्रमिक और प्रबंधन के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मिल प्रबंधन ने श्रमिक असंतोष के कारण विगत 31 अक्तूबर को मिल की एक नंबर यूनिट को सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा कर बंद कर दिया था. उसके बाद से मिल खोलने को लेकर कई बैठकें की गयीं.