एसपी के निर्देश पर गुरुवार को दिन में करीब 11 बजे बेरमो एसडीपीओ श्री कुमार पूरे दल बल के साथ लक्ष्मण गोप के स्वांग स्थित घर पहुंचे. साथ में गोमिया पुलिस की टीम भी थी.
उन्होंने लक्ष्मण गोप के परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली. लक्ष्मण गोप की मां शहोदरी देवी, पत्नी पुनवा देवी व पुत्र लखन ने श्री कुमार को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.