13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरियाद: साहब! घर से निकाल देंगे ससुर

जनता दरबार में आये 40 मामले जहानाबाद : एसपी आदित्य कुमार ने गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आये फरियादियों की समस्याएं सुनीं और मामले से संबंधित थाने को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में तकरीबन 40 मामले आये, जिसमें अधिकांशत: जमीन एवं पारिवारिक विवाद से […]

जनता दरबार में आये 40 मामले
जहानाबाद : एसपी आदित्य कुमार ने गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आये फरियादियों की समस्याएं सुनीं और मामले से संबंधित थाने को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में तकरीबन 40 मामले आये, जिसमें अधिकांशत: जमीन एवं पारिवारिक विवाद से संबंधित केस थे.
एसपी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की बातें सुनी. उनके आवेदन लिए और विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए जनता दरबार में उपस्थित संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया.
इसी क्रम में अपनी मासूम बच्ची को लेकर फरियाद सुनाने आयी थी अनिता देवी नामक एक महिला. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के कलुआचक नारायणपुर गांव निवासी अनिता देवी अपने ससुर और भैंसुर की शिकायत लेकर आयी थीं. महिला का कहना है कि उनके पति दुर्योधन प्रसाद मानसिक रूप से कमजोर हैं. उन पर और उनके पति पर ससुर व भैंसुर अत्याचार करते हैं. कई बार मारपीट करने का महिला ने आरोप लगाया है और तीन बच्चियों को घर से निकाल देने की धमकी दी जा रही है.
वहीं एक महिला असामाजिक तत्वों के द्वारा मोबाइल फोन पर उनकी पुत्री के साथ अश्लील बातें करने को लेकर गुहार लगायी तथा मोबाइल नंबर के आधार पर समुचित कार्रवाई करने की मांग की. जनता दरबार में एएसपी संजय कुमार सिंह, एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ अशफाक अंसारी, सभी थानाध्यक्ष, ओपीध्यक्ष, महिला थाना और अनुसूचित जाति-जनजाति थाना के प्रभारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें