9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??? ?? ??? 83.78 ??? ?????

स्कूल किट के लिए 83.78 लाख रिलीज- कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को मिलेगा लाभ- साहयक शिक्षण सामग्री के रूप में स्कूल बैग, जूता व मौजा की करेंगे खरीदारी- स्कूल किट की राशि बैंक के माध्यम से छात्रों के खाते में जायेगीसंवाददाता, देवघर वित्तीय वर्ष 15-16 में सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक […]

स्कूल किट के लिए 83.78 लाख रिलीज- कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को मिलेगा लाभ- साहयक शिक्षण सामग्री के रूप में स्कूल बैग, जूता व मौजा की करेंगे खरीदारी- स्कूल किट की राशि बैंक के माध्यम से छात्रों के खाते में जायेगीसंवाददाता, देवघर वित्तीय वर्ष 15-16 में सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को नि:शुल्क स्कूल किट उपलब्ध कराया जायेगा. योजना के तहत गुरूवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से 12 हजार 249 छात्रों के लिए 83 लाख 78 हजार 660 रूपये रिलीज किया गया है. बैंक को रिलीज किया गया राशि छात्रों के बचत खाता में हस्तांतरित किया जायेगा. स्कूल किट की राशि से छात्र सभी सहायक शिक्षण सामग्री के रूप में स्कूल बैग, जूता व मौजा की खरीदारी करेंगे. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पालोजोरी प्रखंड के 3751 छात्रों के लिए 25.85 लाख, सारवां प्रखंड के 977 छात्रों के लिए 6.69 लाख, मारगोमुंडा प्रखंड के 1847 छात्रों के लिए 12.94 लाख, सारठ प्रखंड के 2005 छात्रों के लिए 13.24 लाख, सोनारायठाढ़ी प्रखंड के 1714 छात्रों के लिए 11.57 लाख, करौं प्रखंड के 715 छात्रों के लिए 5.03 लाख, मधुपुर प्रखंड के 308 छात्रों के लिए 2.09 लाख एवं देवीपुर प्रखंड के 932 छात्रों के लिए 6.34 लाख रूपये रिलीज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें