खिलाड़ियों ने कहा आयोजन स्थल पर अच्छी व्यवस्था लेकिन आने-जाने की व्यवस्था होफोटो सुरेंद्र : परिचर्चा खिलाड़ियों सेसंवाददाता, भागलपुरइस्ट जोन अंतर विवि खो खो व शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने आये खिलाड़ियों ने आयोजन को बढ़िया बताया है. खिलाड़ी ने कहा कि दूसरे विवि में भी इस खेल का आयोजन हो चुका है. उसकी तुलना में यहां ठहरने व आयोजन स्थल पर व्यवस्था अच्छी है. डीडीयू विवि गोरखपुर के खिलाड़ी अवनिश कुमार व कृष्णा जायसवाल ने बताया कि यहां का आयोजन देख बहुत अच्छा लग रहा है. जहां उन्हें ठहराने की व्यवस्था की गयी है, वहां पानी आदि की व्यवस्था ठीक है. बहरामपुर विवि के खिलाड़ी संतोष कुमार व चंदन कुमार ने बताया कि अच्छी व्यवस्था है. लेकिन धर्मशाला से आयोजन स्थल आने -जाने के लिए कोई व्यवस्था खिलाड़ियों के लिए नहीं की गयी है. रीवा विवि के खिलाड़ी प्रशांत मिश्र व अमित कुमार ने बताया कि आयोजन बढ़िया है. लेकिन जिस धर्मशाला में खिलाड़ियों को ठहराने की व्यवस्था की गयी है, वहां पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है. साफ -सफाई भी ठीक नहीं है. कमरा छोटा होने के कारण मुश्किल से दो सिंगल चौकी पर तीन खिलाड़ी को सोने को कहा जा रहा है. संबल विवि के खिलाड़ी चंदन कुमार साह व आरके प्रसाद ने बताया कि आयोजन स्थल से धर्मशाला की दूरी काफी है. आने -जाने की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से किया जाना चाहिए.
खिलाड़ियों ने कहा आयोजन स्थल पर अच्छी व्यवस्था लेकिन आने-जाने की व्यवस्था हो
खिलाड़ियों ने कहा आयोजन स्थल पर अच्छी व्यवस्था लेकिन आने-जाने की व्यवस्था होफोटो सुरेंद्र : परिचर्चा खिलाड़ियों सेसंवाददाता, भागलपुरइस्ट जोन अंतर विवि खो खो व शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने आये खिलाड़ियों ने आयोजन को बढ़िया बताया है. खिलाड़ी ने कहा कि दूसरे विवि में भी इस खेल का आयोजन हो चुका है. उसकी तुलना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement