शीघ्र खुलेगा आइटीसी का शीतक केंद्र दुग्ध उत्पादकों को मिलेगी हाइटेक सेवापरबत्ता: प्रखंड मुख्यालय में अगले महीने आइटीसी के द्वारा दुग्ध शीतक केन्द्र चालू किया जायेगा. इसके लिये सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कंपनी के क्षेत्रीय कार्यपालक अनुपम उपाध्याय ने बताया कि किसानों को उनके उत्पाद का सही कीमत उपलब्ध कराने के साथ साथ पशुपालकों को पशुपालन से संबंधित हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिये भी कंपनी के द्वारा पहल किया जायेगा. कंपनी दुग्ध उत्पादकों को प्रति सप्ताह के आधार पर भुगतान देगी. दुग्ध संग्रहण केन्द्र पर उन्हें उनके उत्पाद का कम्प्यूटराइज्ड पर्ची दिया जायेगा. इसमें दूध का वजन से लेकर उसमें पाये जाने वाले फैट के विषय के में स्पष्ट लिखा रहेगा. दुग्ध शीतक केन्द्र के संचालक मनीष कुमार मुन्ना ने बताया कि पशुपालक किसानों की सुविधा ही हमारी प्राथमिकता रहेगी. पर्यवेक्षक विकास कुमार तथा धनंजय कुमार गांव-गांव जाकर किसानों का सहकारी समिति गठन कर उन्हें दुग्ध उत्पादन बढ़ाने तथा उसे लाभकारी उद्यम बनाने का गुर सिखा रहे हैं. पर्यवेक्षक द्वय ने बताया कि अब तक कवेला, डुमरिया खुर्द, माधवपुर, विष्णुपुर, मुरादपुर, वीरपुर, पचखुट्टी, कन्हैयाचक, लगार, राका, बबराहा, अगुवानी, डुमरिया बुजुर्ग, श्रीरामपुर ठुट्ठी, खीराडीह, सिराजपुर, जानकीचक, तेमथा तथा परबत्ता में दुग्ध उत्पादक पशुपालक व किसानों को संगठित किया जा चुका है.
शीघ्र खुलेगा आइटीसी का शीतक केंद्र
शीघ्र खुलेगा आइटीसी का शीतक केंद्र दुग्ध उत्पादकों को मिलेगी हाइटेक सेवापरबत्ता: प्रखंड मुख्यालय में अगले महीने आइटीसी के द्वारा दुग्ध शीतक केन्द्र चालू किया जायेगा. इसके लिये सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कंपनी के क्षेत्रीय कार्यपालक अनुपम उपाध्याय ने बताया कि किसानों को उनके उत्पाद का सही कीमत उपलब्ध कराने के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement