22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर ऑटो रक्शिा पर होगा सांकेतिक नंबर

हर ऑटो रिक्शा पर होगा सांकेतिक नंबर फ्लैग….अपराध पर नकेल कसने की कवायद ऑटो रिक्शा से होनेवाले अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस डिपार्टमेंट ने उठाया कदमफोटो-वरीय संवाददाता, गयाअपराध पर नकेल कसने को लेकर गया पुलिस ने एक नयी पहल शुरू की है. अब शहरी व आसपास के इलाके में चलनेवाले हर ऑटो रिक्शे के […]

हर ऑटो रिक्शा पर होगा सांकेतिक नंबर फ्लैग….अपराध पर नकेल कसने की कवायद ऑटो रिक्शा से होनेवाले अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस डिपार्टमेंट ने उठाया कदमफोटो-वरीय संवाददाता, गयाअपराध पर नकेल कसने को लेकर गया पुलिस ने एक नयी पहल शुरू की है. अब शहरी व आसपास के इलाके में चलनेवाले हर ऑटो रिक्शे के आगे व पीछे एक सांकेतिक नंबर होगा. इससे ऑटो से किसी प्रकार के क्राइम होने के बाद उसकी पहचान करने में सहूलियत होगी. एसएसपी गरिमा मलिक व सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह गुरुवार को रेलवे स्टेशन स्थित ऑटो रिक्शा पार्किंग स्थल पर पहुंचे और एक-एक ऑटो पर सांकेतिक नंबर अंकित कराया. साथ ही ऑटो ऑनर का फोटो, ऑटो का ऑनर बुक व उसे चलानेवाले की ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी ली. वहां मौजूद डेल्हा के प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार व सिविल लाइंस थाने के एसपीओ श्रीवास्तव ने एक रजिस्टर में ऑटो से संबंधित बातों को दर्ज किया.नयी पहल है, सफलता मिलने पर पूरे जिले में होगा लागू एसएसपी ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए यह नयी पहल शुरू की गयी है. आये दिन शिकायत मिलती है कि किसी घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी ने ऑटो रिक्शा का प्रयोग किया या चालक ने ही क्राइम किया. ऐसे मामलों का तुरंत निबटारा करने के लिए हर ऑटो के आगे व पीछे एक सांकेतिक नंबर अंकित करने का निर्णय लिया गया है. एसएसपी ने बताया कि कोई यात्री ऑटो में सवार होता है तो यह जरुरी नहीं है कि वह ऑटो का नंबर प्लेट देख ही सवार हो. ऑटो से क्राइम होने के बाद संबंधित पीड़ित से पूछा जाता है कि ऑटो का क्या नंबर था. लेकिन, पीड़ित ऑटो का नंबर बताने में असमर्थता जाहिर करता है. इससे पुलिस जांच की प्रक्रिया में विलंब होता है. इसी मामले को सुलझाने के लिए हर ऑटो के आगे व पीछे दो अंकों का एक सांकेतिक नंबर अंकित होगा. उस सांकेतिक नंबर का पूरा डिटेल संबंधित थाने में होगा. अगर ऑटो रिक्शा से कोई क्राइम हुआ, तो पीड़ित द्वारा सिर्फ सांकेतिक नंबर बताने पर ही ऑटो ऑनर व उसके ड्राइवर की पहचान हो जायेगी. ….जब ऑटोवाले ने लूटा था एक युवक कोजानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले सुबह करीब साढ़े चार बजे डेल्हा से पंचानपुर जाने के लिए एक छात्र ऑटो रिक्शा में सवार हुआ. उस ऑटो रिक्शा में पहले से तीन यात्री सवार थे. एक सुनसान स्थान पर ऑटो चालक व उसमें सवार युवकों ने छात्र को रिवॉल्वर दिखा कर उसके सारे सामान लूट लिये. इस घटना से शहरी इलाके के पुलिस पदाधिकारियों में खलबली मच गयी. हाल के दिनों में ऑटो ड्राइवर व उसमें यात्री के रूप में सवार युवकों द्वारा लूटपाट की पहली थी. यह मामला एसएसपी गरिमा मलिक व सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह के पास पहुंचा, तो इसे गंभीरता से लिया व शहरी इलाके में चलनेवाले हर ऑटो पर सांकेतिक नंबर अंकित करने का निर्णय लिया. ऑटो एसोसिएशन ने की शिकायत रेलवे स्टेशन पहुंचे एसएसपी से ऑटो एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मिला व शहरी इलाके में ऑटो चालकों से नाजायज रूप से की जा रही वूसली की शिकायत की. इस मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लिया और सिटी डीएसपी को इसकी जांच कर ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें