13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेनू के मुताबिक नहीं बनता भोजन, बच्चों की उपस्थिति नगण्य

मेनू के मुताबिक नहीं बनता भोजन, बच्चों की उपस्थिति नगण्य फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करते बच्चे प्रतिनिधि, टेटियाबंबर लाख प्रयास के बावजूद सरकार द्वारा शिक्षा में गुणात्मक सुधार नहीं किया गया और न ही एमडीएम योजना के लाभ से बच्चे वंचित हैं. टेटियाबंबर प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में […]

मेनू के मुताबिक नहीं बनता भोजन, बच्चों की उपस्थिति नगण्य फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करते बच्चे प्रतिनिधि, टेटियाबंबर लाख प्रयास के बावजूद सरकार द्वारा शिक्षा में गुणात्मक सुधार नहीं किया गया और न ही एमडीएम योजना के लाभ से बच्चे वंचित हैं. टेटियाबंबर प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को न तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है और न ही पौष्टिक आहार. जिसके कारण बच्चे नियमित विद्यालय नहीं आते हैं. ऐसे ही विद्यालयों में एक है प्रखंड के मध्य विद्यालय मेहरमनाटांड़.स्थिति यह है कि विद्यालय में कुल नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 225 है. इसमें रोजाना लगभग 80-100 बच्चे ही आते हैं. विद्यालय में बच्चों को न तो एमडीएम के तहत मिलने वाले भोजन का ही लाभ दिया जा रहा है और न ही शिक्षा ही. जिसके कारण बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक आहार के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. न तो मेनू के अनुसार खाना बनता और न ही गुणवत्ता का ख्याल रखा जाता है. साथ ही बच्चों की उपस्थिति भी विद्यालय में नगण्य रहती है. संसाधन का भी घोर अभाव है. बच्चे इस कड़ाके की ठंड में फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करने को विवश हैं. कहते हैं प्राचार्य प्रधानाध्यापिका निशा कुमारी ने कहा कि विद्यालय में संसाधनों की घोर कमी है. इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें