डॉ आरके दास पर कसा शिकंजा, गड़बड़ी मिली- रांची से आयी ऑडिट टीम को निकासी के बिलाें में हेराफेरी व फरजीवाड़ा मिला – दूसरे दिन भी कोल्हान विवि के वित्त विभाग से की गयी निकासी की हुई जांच- को-ऑपरेटिव कॉलेज में प्राचार्य रहते गड़बड़ी करने के हैं आरोप प्रतिनिधि, चाईबासारांची से ऑडिट टीम ने दूसरे दिन भी कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त विभाग से राशि निकासी संबंधित फाइलों की जांच की. पांच सदस्यीय टीम ने गुरुवार को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आरके दास की ओर से की गयी निकासी से जुड़े कागजात को खंगाला. इसमें कई रसीद फर्जी होने व कुछ रसीदों में हेराफेरी की बात सामने आयी है. ज्ञात हो कि करोड़ों रुपये गबन के आरोप में पूर्व प्राचार्य डॉ दास निलंबित चल रहे हैं. इस मामले में विवि की उच्चस्तरीय टीम भी जांच कर रही है. अब ऑडिट टीम को भी को-ऑपरेटिव कॉलेज में बन रहे भवन, लाइब्रेरी आदि से जुड़े कागजात में गड़बड़ी मिली है. इसके लिए जमा किये गये कई रसीद फर्जी पाये गये हैं. इससे डॉ दास पर और मुश्किल में आ सकते हैं. आॅडिट टीम ने कोल्हान विवि के नव निर्माण पीजी भवन से जुड़ी निकासी के दस्तावेज को भी खंगाला. हालांकि इसमें अब तक गड़बड़ी नहीं मिली है. विवि में दो साल से करोड़ों की लागत से भवन निर्माण कराया जा रहा है.विद्यार्थी मद में खर्च राशि की हुई जांचकोल्हान विवि ने विद्यार्थियों के लिए अबतक किस मद में कितनी राशि खर्च की है. इसकी जांच ऑडिट टीम ने की. वहीं छात्रवृत्ति पैसों का भुगतान से संबंधित दस्तावेज भी टीम ने देखा. कॉलेज को दी जाने वाले विद्यार्थी कोष व अन्य योजना की राशि की जांच की.
Advertisement
डॉ आरके दास पर कसा शिकंजा, गड़बड़ी मिली
डॉ आरके दास पर कसा शिकंजा, गड़बड़ी मिली- रांची से आयी ऑडिट टीम को निकासी के बिलाें में हेराफेरी व फरजीवाड़ा मिला – दूसरे दिन भी कोल्हान विवि के वित्त विभाग से की गयी निकासी की हुई जांच- को-ऑपरेटिव कॉलेज में प्राचार्य रहते गड़बड़ी करने के हैं आरोप प्रतिनिधि, चाईबासारांची से ऑडिट टीम ने दूसरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement