19 को समाहरणालय पर कांग्रेस का धरना शिवहर. नेशनल हेराल्ड मामले में भारत सरकार के रवैये के विरोध में कांग्रेस के बूथ लेवल कार्यकर्ता 19 दिसंबर को समाहरणालय पर धरना प्रर्दशन करेंगे. उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष मो. असद के हवाले से प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने दी है.एकल विद्यालय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभशिवहर. स्थानीय पुस्तकालय भवन में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में चार दिवसीय एकल विद्यालय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जो अगामी 20 दिसंबर तक चलेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन महंथ भोला शरण दास ने किया. मौके पर संगठन मंत्री वीरेंद्र तिवारी, संरक्षक राकेश तिवारी ,जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, जिला मंत्री बैधनाथ शाहपूरी, बिहार संभाग प्रमुख सत्येंद्र सिंह, उतर बिहार प्रमुख नीरज सिंह, रामबाबू सिंह, समेत कई मौजूद थे.आवासीय भूमि उपलब्ध कराने की मांग शिवहर. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीडीसी इंदू सिंह के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें देकुली धर्मपुर के सरस्वती देवी व शकुंतला देवी ने आवासीय भूमि उपलब्ध कराने की मांग की. डीडीसी ने अंचलाधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. बसंत जगजीवन के विमल सहनी का कहना था कि अंचलाधिकारी पुरनहिया द्वारा वाद संख्या 661/11-12 में नामांतर का अदेश पारित होने के बावजूद लगान रसीद नहीं निर्गत करने तथा मापी शुल्क जमा करने के बाद भी पैमाइश अभी तक नहीं कराने की बात रखी. डीडीसी ने सीओ को जांच का निर्देश दिया. माधोपुर छाता के अमृता कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविका के चयन में सीडीपीओ तरियानी पर अनियमितता का अरोप लगाया. डीडीसी ने डीपीओ आइसीडीएस को जांच का निर्देश दिया है. सुगिया कटसरी के सुरेंद्र प्रताप सिंह ने जमीन सीमांकन की गड़बड़ी व जांच प्रतिवेदन का मामला उठाया. जिसमें डीडीसी ने राजस्व प्रशाखा को जांच का निर्देश दिया. इधर एसपी के अध्यक्षता में भी जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें नगर थाना कांड संख्या 266/15 का हवाला देते हुए रसीदपुर निवासी भगवान साह ने 29 नवंबर को रसीदपुर गांव से अपहृत पुत्र शिवम कुमार की बरामदगी कराने की गुहार लगायी.
BREAKING NEWS
19 को समाहरणालय पर कांग्रेस का धरना
19 को समाहरणालय पर कांग्रेस का धरना शिवहर. नेशनल हेराल्ड मामले में भारत सरकार के रवैये के विरोध में कांग्रेस के बूथ लेवल कार्यकर्ता 19 दिसंबर को समाहरणालय पर धरना प्रर्दशन करेंगे. उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष मो. असद के हवाले से प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने दी है.एकल विद्यालय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभशिवहर. स्थानीय पुस्तकालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement