25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल कार्ड भूमि पर दखल के लिए दिया आवेदन

लाल कार्ड भूमि पर दखल के लिए दिया आवेदन फोटो नं. 16 कैप्सन आवेदन लेते अधिकारी प्रतिनिधि, मनसाही. प्रखंड क्षेत्र में क्रमवार आयोजित होने वाले दखल दिहानी शिविर के क्रम में फुलहारा में आयोजित शिविर में 19 लोगों ने अपने सामूहिक आवेदन देकर जमीन पर दखल दिलाने की मांग की. आवेदनकर्ताओं में विनोद पासवान, कृत्यानंद […]

लाल कार्ड भूमि पर दखल के लिए दिया आवेदन फोटो नं. 16 कैप्सन आवेदन लेते अधिकारी प्रतिनिधि, मनसाही. प्रखंड क्षेत्र में क्रमवार आयोजित होने वाले दखल दिहानी शिविर के क्रम में फुलहारा में आयोजित शिविर में 19 लोगों ने अपने सामूहिक आवेदन देकर जमीन पर दखल दिलाने की मांग की. आवेदनकर्ताओं में विनोद पासवान, कृत्यानंद शर्मा, दुखा रविदास, श्रवण मंडल, लखन लाल मंडल व मोसमात सबिया समेत कुल 19 लोग शामिल हैं. मौके पर मौजूद समाजसेवी रामानंद मंडल ने बताया कि ये आवेदनकर्ता दखल के लिए बरसों से अंचल का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उन्हें आज तक उनके नाम जारी लाल कार्ड की जमीन पर दखल नहीं मिला. उनके नाम से जमीन की जमाबंदी कायम है एवं इसकी वे रसीद भी कटवाते आ रहे हैं. शिविर में अंचल के हल्का कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक महफूज आलम सभी आवेदनकर्ताओं से प्राप्त आवेदन की कार्यवाही हेतु अग्रसारित किया. इस बाबत अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि उक्त मामले की सूचना उन्हें प्राप्त हुई है और वे अभियान दखल दिहानी के तहत जांच कर दखल दिलाने की प्रक्रिया पर अविलंब कार्यवाही करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें