बेखौफ अपराधियों ने हथियार का भय दिखा बाइक लूटी कार्य संपादित कर वापस लौट रहा था घरप्रतिनिधि, सहरसामधेपुरा-पस्तपार-उदाकिशुनगंज सड़क मार्ग एनएच-106 पर बुधवार की देर शाम सखुआ चिमनी के समीप तीन बेखौफ अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक बाइक लूट ली. घटना की सूचना पाते ही पस्तपार शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की समुचित जानकारी पाकर अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा करते हुए कई संदेहास्पद ठिकानों पर छापेमारी की. वहीं सीमावर्ती थानों भर्राही, अरार ओपी, पतरघट ओपी सहित अन्य थानों को सूचना देकर सघन वाहन चेकिंग भी करवाया गया. लेकिन समाचार प्रेषण तक पुलिस को बाइक बरामद करने में सफलता नहीं मिल सकी थी. पीड़ित मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के आनंदपुरा बराही बस्ती निवासी सुशांत कुमार ने पस्तपार शिविर प्रभारी को लिखित आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. पीड़ित ने अपने आवेदन में कहा है कि वह अपने पदस्थापित पंचायत जजहट सबैला सिंहेश्वर से कार्य संपादित कर वापस अपने घर लौट रहा था कि मधेपुरा-पस्तपार-उदाकिशुनगंज मुख्य मार्ग पर पस्तपार पंचायत के सखुआ चिमनी के पास एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी द्वारा पीछे से ओवर टेक करते हुए हथियार का भय दिखाकर बाइक रोकने का इशारा किया. बाइक रुकते ही हमारी बाइक लूट कर मधेपुरा-भर्राही की ओर अपराधी भाग निकले. गाड़ी सीबीजेड बाइक नंबर-बीआर-39-ई-4888 है. गाड़ी में गाड़ी का मूल कागजात भी था. इस बाबत पस्तपार शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने बताया कि बाइक लूटने वाले गिरोह का अविलंब उद्भेदन कते हुए जल्द ही लूटी गयी बाइक को बरामद कर लिया जायेगा. इसके लिए सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
बेखौफ अपराधियों ने हथियार का भय दिखा बाइक लूटी
बेखौफ अपराधियों ने हथियार का भय दिखा बाइक लूटी कार्य संपादित कर वापस लौट रहा था घरप्रतिनिधि, सहरसामधेपुरा-पस्तपार-उदाकिशुनगंज सड़क मार्ग एनएच-106 पर बुधवार की देर शाम सखुआ चिमनी के समीप तीन बेखौफ अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक बाइक लूट ली. घटना की सूचना पाते ही पस्तपार शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने पुलिस बल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement