मनरेगा योजना के लिए गांवों में लगेगा मेला- मनरेगा योजना बनाअो अभियान का जिला स्तरीय शिड्यूल तैयार- 4 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगी गतिविधिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवित्तीय वर्ष 2016-17 का मनरेगा श्रम बजट ग्रामीणों की राय से तैयार होगा. वहीं पंचायत व गांव में कैसी योजना की आवश्यकता है, इसका निर्णय करेंगे. इसके लिए राज्य में योजना बनाअो अभियान की शुरुआत की गयी है. पिछले दिनों ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने जमशेदपुर में अभियान की तैयारी की समीक्षा की थी. उन्होंने अभियान शुरू करने का निर्देश दिया था. प्रधान सचिव के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अभियान का शिड्यूल तैयार किया गया है. तय शिडयूल में ग्रामीण क्षेत्र में प्रखंत स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण सह मेला का भी आयोजन किया जायेगा.योजना बनाअो अभियान की गतिविधियां (एक नजर में)प्रखंड स्तरीय गतिविधियां- गतिविधी की समय इकाई- बहरागोड़ा- बोड़ाम- चाकुलिया- धालभूमगढ- डुमरिया- घाटशिला- जमशेदपुर-गुड़ाबांधा- मुसाबनी- पटमदा- जमशेदपुरमहिला संगठन प्रतिनिधियों के साथ योजना बनाअो अभियान में उनकी भूमिका पर चर्चा अौर बैठक- एक दिवसीय बैठक- 4 जनवरी- 6 जनवरी-6 जनवरी- 4 जनवरी- 6 जनवरी- 6 जनवरी- 4 जनवरी- 6 जनवरी- 4 जनवरी- 4 जनवरी-4 जनवरीप्रखंड स्तरीय उदघाटन कार्यशाला- एक दिवसीय- 4 जनवरी- 6 जनवरी- 6 जनवरी-4 जनवरी- 6 जनवरी- 6 जनवरी-4 जनवरी- 6 जनवरी- 6 जनवरी- 4 जनवरी-4 जनवरीसमुदाय आधारित महिला संगठनों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम,रैली, बैठक- प्लानिंग के पहले अौर प्लानिंग के साथ साथ- 6 से 12 जनवरी- 7 से 10 जनवरी- 7 से 10 जनवरी-5 से 17 जनवरी- 7 जनवरी-7 से 17 जनवरी- 5 से 17 जनवरी- 16 से 19 जनवरी- 5 से 17 जनवरी- 7 से 10 जनवरी- 5 से 9 जनवरीग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण हेतु प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह मेला- एक दिवसीय- 9 जनवरी-11 जनवरी- 8 जनवरी-9 जनवरी- 8 जनवरी-8 जनवरी- 6 जनवरी- 7 जनवरी- 6 जनवरी- 11 जनवरी- 9 जनवरीपंचायत प्लानिंग दल हेतु पंचायत द्वारा दो वार्ड सदस्यों का चयन व प्लानिंग दल का गठन- —- 6 जनवरी-6 जनवरी- 6 से 9 जनवरी- 5 जनवरी-7 जनवरी- 7 जनवरी- 7 जनवरी-7 जनवरी- 7 जनवरी-6 जनवरी- 5 से 9 जनवरीपंचायत प्लानिंग दल का पांच दिवसीय प्रशिक्षण- 9/10 पंचायचों की प्लानिंग दल के लिए प्रशिक्षण बैच- 5 से 24 जनवरी- 20 से 24 जनवरी- 18 व 22 जनवरी- 11 से 22 जनवरी- 19 से 24 जनवरी- 8 से 12 व 18 से 22 जनवरी- 11 से 15 जनवरी- 14 से 18 जनवरी- 8 से 12 व 18 से 22 जनवरी- 18 से 22 जनवरी- 6 से 20 जनवरीपंचायत भवन में ग्राम पंचायत कार्यकारिणी समिति व ग्रामीणों के साथ कार्यशाला- एक दिवसीय- 16 जनवरी- 28 जनवरी-23 जनवरी- 18 से 31 जनवरी-28 जनवरी- 23 से 31 जनवरी- 18 जनवरी- 22 जनवरी- 23 से 31 जनवरी- 28 जनवरी- 18 से 23 जनवरीतीन दिवसीय टोला/गांव(सौ परिवार) स्तरीय प्लानिंग व ग्राम सभा से अनुमोदित- एक पंचायत के लिए 15/20 दिन- 24 जनवरी- 29 जनवरी से 13 फरवरी- 25 जनवरी से 14 फरवरी- 25 जनवरी से 14 फरवरी- 25 जनवरी से 14 फरवरी- 25 जनवरी से 14 फरवरी- 25 जनवरी से 27 जनवरी- 25 जनवरी से 14 फरवरी- 25 जनवरी से 14 फरवरी- 29 जनवरी से 13 फरवरी- 25 जनवरी से 14 फरवरीग्राम पंचायत कार्यकारिणी समिति द्वारा अनुमोदित- एक दिवसीय बैठक- 28 जनवरी- 18 फरवरी- 15 फरवरी से 20 फरवरी- 20 फरवरी- 21 फरवरी- 9 से 22 फरवरी- 8 फरवरी- 11 फरवरी- 9 से 22 फरवरी- 18 फरवरी- 8 से 18 फरवरीग्राम पंचायत द्वारा अनुमोदित योजना का प्रखंड स्तरीय समेकन व प्रखंड स्तरीय बजट बनाना- एक दिवसीय- 11 फरवरी- 24 फरवरी- 14 फरवरी- 27 फरवरी- 25 फरवरी- 22 से 28 फरवरी- 22 फरवरी- 25 फरवरी- 22 से 28 फरवरी- 24 फरवरी- 22 फरवरी
BREAKING NEWS
Advertisement
मनरेगा योजना के लिए गांवों में लगेगा मेला
मनरेगा योजना के लिए गांवों में लगेगा मेला- मनरेगा योजना बनाअो अभियान का जिला स्तरीय शिड्यूल तैयार- 4 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगी गतिविधिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवित्तीय वर्ष 2016-17 का मनरेगा श्रम बजट ग्रामीणों की राय से तैयार होगा. वहीं पंचायत व गांव में कैसी योजना की आवश्यकता है, इसका निर्णय करेंगे. इसके लिए राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement