13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्यादा व्यस्त होना चाहते हैं ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर ह्यक्वेंटिन टारनटिनोह्ण रिटायरमेंट के बाद

ज्यादा व्यस्त होना चाहते हैं ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर ‘क्वेंटिन टारनटिनो’ रिटायरमेंट के बाद5 बार के ऑस्कर विजेता निर्देशक ‘क्वेंटिन टारनटिनो’ इस साल की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘द हेटफुल ऐट’ से एक बार फिर करिश्मा करने जा रहे हैं. फिल्म ‘द हेटफुल ऐट’ हॉलीवुड फिल्मों के उस रिवाज की तरह है, जिसके एक बातचीत में निर्देशक ‘क्वेंटिन […]

ज्यादा व्यस्त होना चाहते हैं ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर ‘क्वेंटिन टारनटिनो’ रिटायरमेंट के बाद5 बार के ऑस्कर विजेता निर्देशक ‘क्वेंटिन टारनटिनो’ इस साल की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘द हेटफुल ऐट’ से एक बार फिर करिश्मा करने जा रहे हैं. फिल्म ‘द हेटफुल ऐट’ हॉलीवुड फिल्मों के उस रिवाज की तरह है, जिसके एक बातचीत में निर्देशक ‘क्वेंटिन टारनटिनो’ ने अपने दिल की बात रखी और रिटायरमेंट के बाद थिएटर करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने उत्साहित होते हुए कहा, ‘मैं यह देखना चाहूंगा कि ‘द हेटफुल ऐट’ के बाद मैं कैसा महसूस करता हूं, मेरा लगाव इसके प्रति कैसा रहता है, लेकिन अगला काम जो मैं निश्चित रूप से करना चाहूंगा वह ‘द हेटफुल ऐट’ का थियेटर के हिसाब से रूपांतरण करना. मेरे लिए यह बेहद आकर्षण की बात होगी कि दूसरे कलाकारों को भी मेरे इस फिल्म के पात्रों को जीने का मौका मिले और मैं अभी इसी सोच में हूं. मैं अपने समय का निर्धारण इस तरह से कर रहा हूं, जहां मैं नॉवेल्स, फिल्में और उन पर किताबें लिख सकूं, लेकिन यकीनन थिएटर में निर्देशन जरूर करना चाहूंगा.’​ ​निर्देशक टारनटिनो और सैमुअल जैक्सन की करिश्माई जोड़ी के साथ इस फिल्म को 70mm पर एक निश्चित अल्ट्रा वाइड अनुपात पर फिल्माया गया है, जो कि वास्तव देखने योग्य यादगार अनुभव साबित होगा. यह फिल्म पीवीआर पिक्चर्स द्वारा 15 जनवरी 2016 को भारत में रिलीज होने को पूरी तरह तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें