मुंबई :बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री सनी लियोनी क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. उन्होंने अपने हाथों में बल्ला भी थाम लिया है. इसके साथ ही सनी ने अपनी एक क्रिकेट टीम भी खरीदी है. उनकी टीम में सिल्वर स्क्रीन के स्टार होंगे.
दरअसल सनी लियोनी ने मशहूर निर्माता निर्देशक एकता कपूर, सनी अरोड़ा और आनंद मिश्रा के ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’ के लिए एक क्रिकेट टीम खरीदी है. सनी की टीम में फिल्म कलाकार और टीवी कलाकार नजर आयेंगे. उनकी टीम का नाम चेन्नै स्वैगर्स होगा.
टीवी कार्यक्रम ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’ के लॉन्चिंग कार्यक्रम में सनी लियोनी ने सेट पर बल्लेबाजी की. इस मौके पर उन्होंने कहा, भारत में लोग क्रिकेट से बेहद प्यार करते हैं. सनी ने कहा, भारत आकर उनपर भी क्रिकेट का बुखार चढ़ गया है. उन्होंने कहा, मुझे क्रिकेट के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं, लेकिन सचिन तेंदुलकर उनके सबसे पसंदीदा किक्रेटर हैं.