25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिरासत में मौत के मामले में लीपापोती को लेकर एसएसपी गंभीर, मेडिकल अस्पताल अधीक्षक से मांगी स्पष्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट

गया: गत 13 दिसंबर की सुबह मगध मेडिकल थाने की पुलिस की हिरासत में पलामू के युवक सुजीत की मौत का मामला प्रशासनिक कारणों से तूल पकड़ता जा रहा है. मगध मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग द्वारा मंगलवार को जारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने सुजीत की मौत के कारण का स्पष्ट खुलासा नहीं किया […]

गया: गत 13 दिसंबर की सुबह मगध मेडिकल थाने की पुलिस की हिरासत में पलामू के युवक सुजीत की मौत का मामला प्रशासनिक कारणों से तूल पकड़ता जा रहा है. मगध मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग द्वारा मंगलवार को जारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने सुजीत की मौत के कारण का स्पष्ट खुलासा नहीं किया है. दिग्भ्रमित करने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी किये जाने के मामले को एसएसपी गरिमा मलिक ने गंभीरता से लिया है. एसएसपी ने बुधवार को मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार सिन्हा से सुजीत की मौत के कारणों से संबंधित स्पष्ट रिपोर्ट मांगी.
एसएसपी ने बताया कि सुजीत की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगा. लेकिन, मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल द्वारा जारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुजीत की मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं किया गया है. इस कारण, अस्पताल के अधीक्षक को पत्र भेजा कर सुजीत की मौत के वास्तविक कारण का खुलासा करने को कहा गया है. युवक की मौत का स्पष्ट कारण पता चलने बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी.
राज्य मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान :पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी गरिमा मलिक से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. साथ ही, मामले की लीपापोती में जुटे लोगों के भी हाथ-पैर फूलने लगे हैं.
मजिस्ट्रेट आज डीएम को सौंपेंगे जांच रिपोर्ट
पुलिस हिरासत में सुजीत की मौत के मामले में डीएम कुमार रवि द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट वरीय उपसमाहर्ता रंजन कुमार चौधरी ने अपनी जांच पूरी कर ली है. उन्हें बुधवार को ही अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप देनी थी, लेकिन, मजिस्ट्रेट ऐसा नहीं कर सके. मजिस्ट्रेट ने बताया कि डीएम बुधवार को आमस प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने गये थे, इस कारण वह उन्हें जांच रिपोर्ट नहीं सौंप सके. अब वह डीएम को गुरुवार को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे. मजिस्ट्रेट ने बताया कि जांच के दौरान सुजीत के मामा श्यामकिशोर सिंह की पत्नी सरस्वती देवी, मौसा चंद्रशेखर सिंह, मगध मेडिकल थाने के दारोगा व सिपाही समेत मगध मेडिकल अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों से पूछताछ की गयी. जांच रिपोर्ट में सभी के बयान का जिक्र किया जायेगा. साथ ही, सुजीत के शव का पोस्टमार्टम करने के पहले उसके शरीर की करायी गयी वीडियोग्राफी की सीडी भी जांच रिपोर्ट में शामिल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें