इससे पहले मंगलवार काे न्यूनतम पारा 8.1 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 22.6 डिग्री सेल्सियस था. तापमान गिरने के साथ कनकनी बढ़ गयी है.
हालांकि, दिन में धूप खिला रहा. धूप में गरमी नहीं थी. शाम ढलते ही कनकनी काफी बढ़ गयी. सुबह में बच्चाें काे स्कूल जाने में परेशानी हाे रही है. लाेग भी दिन चढ़ने के बाद ही कामकाज के लिए निकल रहे हैं. माैसम विभाग के मुताबिक, रात के तापमान आैर भी गिरावट आने की संभावना है.