तुरकौलिया : गायब टाइपिस्ट बृजकिशोर दूबे की हत्या चार दिसंबर को ही कर दी गयी थी़ जिस दिन से वह लापता था़ इस बात का खुलासा गिरफ्तार अभिषेक के बात से हुई है़ ज्ञात हो कि मृतक के पत्नी कामनी का चचेरा भाई दीपक मिश्र का पुत्र है अभिषेक. जो इस हत्याकांड में पकड़ा गया है़ जब कामनी अपने चचेरा भाई से अपने पति की गायब होने की बात बतायी तो वह लोग भी ढूंढने लगे़ बाद में मृतक के पुत्र जो आर्मी में नौकरी करता था़ उससे अभिषेक ने कहा कि 50 हजार रुपया फिरौती की मांग वे लोग कर रहे है़
रुपया लेकर एक-दो दिन बाद बोला कि लगता है वे लोग हत्या कर दिये है़ वह उल्टा-सीधा समझाने लगा़ जहां मृतक की पत्नी को कुछ संदेह होने लगा़ इस पर वह कुल लोगों को आरोपित करते हुए पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दी़