15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ कर्मियों का वेतन रुका, रिपोर्ट तलब

डुमरा : कृषि विभाग में बुधवार को संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिसकी अध्यक्षता संयुक्त कृषि निदेशक सुनील कुमार पंकज ने किया. इस दौरान उन्होंने कृषि यांत्रिकीकरण योजनाओं की समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने 4 कृषि समन्वयक व 4 किसान सलाहकारों के कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए उनके मानदेय पर अगले […]

डुमरा : कृषि विभाग में बुधवार को संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिसकी अध्यक्षता संयुक्त कृषि निदेशक सुनील कुमार पंकज ने किया. इस दौरान उन्होंने कृषि यांत्रिकीकरण योजनाओं की समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने 4 कृषि समन्वयक व 4 किसान सलाहकारों के कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए उनके मानदेय पर अगले आदेश तक रोक लगा दी. जवाब-तलब करने का भी निर्देश दिया गया.

संयुक्त निदेशक ने कृषि यांत्रिकीकरण के लक्ष्य को 31 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. डीएओ प्रवीण कुमार झा ने सभी बीएओ को योजनाओं की बैठक में सभी पैक्स अध्यक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया.

बगैर सूचना के रहे नदारद : कार्रवाई की जद में बोखड़ा प्रखंड में पदस्थापित कृषि समन्वयक नीरज कुमार को चयन मुक्त करने का आदेश दिया गया है. श्री कुमार वर्षों से बगैर सूचना के अनुपस्थित हैं. इसी तरह बोखड़ा के कृषि समन्वयक निशांत कुमार सिंह के विरुद्ध जवाब-तलब करते हुए मानदेय पर रोक लगा दिया गया. श्री सिंह के विरुद्ध मुख्यालय से गायब रहने व रुचि नहीं लेने की शिकायत बीएओ ने किया. वहीं बेलसंड प्रखंड के कृषि समन्वयक समीर सात्सयान, विजय कुमार विमल व परिहार के नवल पासवान के अलावा किसान सलाहकार ब्रजभूषण झा, अजीत कुमार, प्रभात कुमार व सीमा कुमारी से जवाब-तलब कर मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी गयी है.
58,846 किसान निबंधित : बताया जाता है कि जिले के सभी 17 प्रखंडों के 58,846 किसानों ने निबंधन कराया है. इसमें बैरगनिया के 1705, बाजपट्टी के 1710, बथनाहा के 4602, बेलसंड के 2253, बोखरा के 1855, चोरौत के 2727, डुमरा के 6260, मेजरगंज के 2162, नानपुर के 3027, परिहार के 2758, परसौनी के 2138, पुपरी के 4125, रीगा के 3640, रुन्नीसैदपुर के 7896, सोनबरसा के 1823, सुप्पी के 3257 व सुरसंड प्रखंड के 4908 किसान शामिल है. मौके पर आत्मा के निदेशक देव नारायण साहू, संयुक्त निदेशक गुंजेश्वर प्रसाद यादव, सतीश झा व नरेंद्र लाल दास मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें