रांची. रिम्स में इलाज कराने गयी कलावती देवी (55 वर्ष) बुधवार को गायब हो गयी. घटना दिन के करीब 12.30 बजे घटी. मामले को लेकर महिला के पति श्रीनेत दुबे ने बरियातू थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
महिला कोकर बैंक कॉलोनी की रहनेवाली है. श्रीनेत दुबे ने बताया कि वह पत्नी को लेकर इलाज कराने रिम्स पहुंचे थे. श्रीनेत पत्नी को कुरसी पर बैठा कर परची कटाने लाइन में लग गये. वापस आने पर देखा, तो उनकी पत्नी गायब है. काफी खोजबीन करने पर भी कुछ पता नहीं चला. बाद में श्रीनेत दुबे बरियातू थाना पहुंचे आैर शिकायत दर्ज करायी.