17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ीं

नगरऊंटारी (गढ़वा) : त्रिस्रतीय पंचायत चुनाव में मतगणना की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है विभिन्न पदों की प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ रही है. 19 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतों की गिनती होगी. इसके लिए प्लस टू उच्च विद्यालय के भवन को मतगणना हॉल के रूप में तब्दील कर दिया गया है. अनुमंडल […]

नगरऊंटारी (गढ़वा) : त्रिस्रतीय पंचायत चुनाव में मतगणना की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है विभिन्न पदों की प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ रही है. 19 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतों की गिनती होगी.
इसके लिए प्लस टू उच्च विद्यालय के भवन को मतगणना हॉल के रूप में तब्दील कर दिया गया है. अनुमंडल के केतार, भवनाथपुर, खरौंधी, धुरकी, सगमा, नगरऊंटारी, रमना व विशुनपुरा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले 69 पंचायतों के 893 मतदान केंद्रों में प्राप्त मतों की गिनती होगी. मतगणना के लिए पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी, मुखिया व वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशी अपने मतगणना अभिकर्ता बहाल करने को लेकर परेशान है. वे लगातार अपना अभिकर्ता का पहचान पत्र बनवाने में लगे हैं.
इसके साथ ही अनुमंडल व प्रखंड कार्यालयों में भी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की आवाजाही लगी हुई है. नतीजतन कार्यालयकर्मियों को भी सभी कार्यों को छोड़कर पहचान पत्र बनाने को प्राथमिकता देनी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें