21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर विषय में गणित का होता है प्रयोग : प्रोवीसी

रांची: रांची विवि के प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन ने कहा कि हर विषय में किसी न किसी रूप में गणित का प्रयोग किया जाता है़ गणित को आरंभ में कठिन विषय माना जाता है, लेकिन जब विद्यार्थी उसके प्रयोग का ट्रिक समझ लेते हैं, तो यह सबसे प्यारा विषय हो जाता है. गणित के बिना […]

रांची: रांची विवि के प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन ने कहा कि हर विषय में किसी न किसी रूप में गणित का प्रयोग किया जाता है़ गणित को आरंभ में कठिन विषय माना जाता है, लेकिन जब विद्यार्थी उसके प्रयोग का ट्रिक समझ लेते हैं, तो यह सबसे प्यारा विषय हो जाता है. गणित के बिना अध्ययन पूरा नहीं होता.

प्रो रजिउद्दीन बुधवार को पीजी गणित विभाग के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के समापन समारोह में बोल रहे थे. प्रो रजिउद्दीन ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनका गणित कमजोर है, लेकिन उनकी पत्नी का गणित स्ट्रांग है, जो घर का हिसाब-किताब सही तरीके से रखती हैं. प्रो रजिउद्दीन ने कहा कि गणित पर शोध से विज्ञान को बहुत फायदा होगा.

कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा, साइंस डीन डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव व डॉ स्मिता डे ने वक्तव्य रखे. विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने आगंतुकों का स्वागत किया. डॉ सीएसपी लुगून ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सेमिनार में 50 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर डॉ एनके अग्रवाल, डॉ गणेश झा, अमेरिका से आये डॉ डी बेड़ा सहित कई शिक्षक, शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित थे. प्रतिकुलपति ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिये.
कार्यक्रम में दो तकनीकी सत्र का भी आयोजन किया गया. इसमें प्रो आदिल बागची ने कहा कि गणित के उपयोग से साइबर क्राइम का पता कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें