छपरा (सदर) : 17 से 19 दिसंबर तक दरभंगा में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए छपरा के कलाकारों की टीम बुधवार की सुबह रवाना हो गयी. जिला युवा महोत्सव के आयोजन सचिव सदर एसडीओ सुनील कुमार ने सभी प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. शामिल कलाकारों में निर्णायक मंडल द्वारा 10 से 12 दिसंबर तक छपरा में जिला महोत्सव में चयनित कलाकार शामिल है.
कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश कमल रत्नम के अनुसार शामिल कलाकारों ने हरमोनियम के लिए प्रतिक प्रकाश, तबल के लिए आदित्य गोपाल, वायलिंग के अमित कुमार गुप्ता, शास्त्री गायन के स्वाती मिश्रा, सुगम संगीत के लिए विनिता कुमारी, एकल लोक गीत के लिए रूची कुमारी, सामुह लोक गायन के लिए टूनू तन्हा, समूह लोक नृत्य के लिए पूनम एवं साथी, एकांकी के लिए रजनीश कुमार, वक्तृता के लिए आकाश कुमार तथा चित्रकला के लिए कुमारी सुरभी शामिल है. इस प्रतियोगिता के लिए बालक व बालिकाओं की टीम की देख-रेख के लिए संगीत शिक्षक प्रियंका कुमारी आदि को भेजा गया है.