19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्फीली हवा से कांपा शहर का जनजीवन

गोपालगंज : मौसम का रुख पल-पल बदल रहा है. अधिकतम तापमान के लिहाज से बुधवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा. कुहरे के पहरे में सुबह तो बर्फीली हवाओं के बीच शाम गुजरी. पहली बार 20 डिग्री से नीचे पारा आ गया. बुधवार की सुबह से ही आसमान में कुहरा छाया रहा. सूरज दोपहर […]

गोपालगंज : मौसम का रुख पल-पल बदल रहा है. अधिकतम तापमान के लिहाज से बुधवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा. कुहरे के पहरे में सुबह तो बर्फीली हवाओं के बीच शाम गुजरी. पहली बार 20 डिग्री से नीचे पारा आ गया. बुधवार की सुबह से ही आसमान में कुहरा छाया रहा. सूरज दोपहर में चंद घंटे के लिए निकला.

शाम 4 बजते ही सूरज का ताप निष्प्रभावी हो गया. सूरज की मौजूदगी के नाते 24 घंटे में अधिकतम तापमान घट कर 19.1 पर आ गया, जो औसत से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इसी तरह न्यूनतम तापमान 7.4 डिसे रहा. यह औसत से तीन डिग्री कम था. दोनों तापमान औसत से कम होने के कारण पूरे दिन ठंड का एहसास लोगों को होता रहा. स्कूली बच्चे कांपते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं.

स्कूलों में उपस्थिति भी काफी कम हो गयी है. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें, तो पूरा उत्तर बिहार बर्फीली हवाओं के प्रभाव में है. हवाओं के टकराने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. मौसम विभाग ने 21 दिसबंर तक के लिए जो अनुमान जारी किया है उसमें आम तौर पर मौसम के साफ रहने और अधिकतम 20-21 डिसे तथा न्यूनतम 7-8 के बीच रहने की बात कही गयी है.

ट्रेनों का परिचालन भी कुप्रभावित
पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन भी कुप्रभावित हुआ है. गोरखपुर से थावे जा रही सवारी गाड़ी 55007 तीन घंटे बाद थावे पहुंची. थावे में ट्रेन के इंतजार में रात में एक बजे तक यात्री ठंड से कांपते रहे. रेलवे की तरफ से स्टेशन पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. इससे यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. थावे रूट में चलनेवाली सभी ट्रेनें 2 घंटा विलंब से चल रही हैं.
चीनी मिल ने की अलाव की व्यवस्था
शहर के चौक-चौराहों पर विष्णु शूगर मिल की तरफ से अलाव की व्यवस्था की गयी. मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पाणीकर ने बताया कि सदर अस्पताल, आंबेडकर चौक, मौनिया चौक, बस स्टैंड के समीप बगास गिराया गया है. बगास को अभी और चौक-चौराहों पर गिरा कर जलाया जायेगा. हालांकि प्रशासन की तरफ से अबतक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें