जेल में अंडर ट्रायल बंदी ने लगायी फांसी- जेल अस्पताल के सामने पाकड़ के पेड़ से लटका पाया गया मो समीर – कक्षपाल निलंबित व बड़ा जमादार से स्पष्टीकरण मांगा – लड़की भगाने के आरोप में 8 दिसंबर को आया था जेल – दोपहर 12 बजे गिनती के दौरान गायब मिला था समीर संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में 26 वर्षीय अंडर ट्रायल बंदी मो समीर उर्फ फिरोज उर्फ फारुख ने गमछे से मनोरंजन गृह व जेल अस्पताल के सामने पाकड़ के पेड़ पर 50 फीट उपर चढ़कर फांसी लगा ली. वह मोतीपुर स्थित ढिगहां गांव का रहने वाला बताया गया. वह लड़की भगाने के आरोप में गिरफ्तार होकर 8 दिसंबर को जेल में आया था. घटना की सूचना जिलाधिकारी, एसएसपी व मिठनपुरा थाने को दी गयी. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को जेल में भेजा. सूचना मिलने पर केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार छुट्टी रद्द कर शाम 4.15 बजे सेंट्रल जेल पहुंचे. जेल अधीक्षक ने कक्षपाल जितेंद्र प्रसाद सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया. वहीं बड़ा जमादार सुधीर राम से स्पष्टीकरण मांगा है. देर रात तक पेड़ से शव उतारने की प्रक्रिया की जा रही थी. गिनती में कम मिले कैदी तो हुई खोजबीनबताया जाता है कि दोपहर 12 बजे जब बंदियों की गिनती शुरू हुई तो एक बंदी कम पाया गया. इसके बाद इसकी खोजबीन शुरू हो गयी. जब अस्पताल में भरती बंदियों की गिनती की गयी तो मो समीर नहीं मिला. काफी खोजबीन के बाद वह अस्पताल के वार्ड नंबर 11 के सामने पाकड़ के पेड़ में लटका पाया गया. घटना की सूचना प्रभारी उपाधीक्षक मधुबाला सिन्हा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक को दोपहर 1.45 बजे दी. जेल अधीक्षक ने इसकी सूचना डीएम, एसएसपी व मिठनपुरा थाना को दी. जिलाधिकारी ने एसडीओ पूर्वी को जेल में भेजा. लेकिन पेड़ पर 50 फीट ऊपर लटके शव को उतारा कैसे जाय, यह समस्या उत्पन्न हो गयी. बंदी के शव को उतारने के लिए अग्निशमन दल गाड़ी बुलायी गयी, लेकिन उसके पास भी बीस फीट की सीढ़ी थी. इस कारण शव को नीचे नहीं उतारा जा सका. 8 दिसंबर को जेल आया था समीर 2 दिसंबर को मोतीपुर थाना में मो समीर के खिलाफ लड़की भगाने का मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने समीर को 7 दिसंबर को लड़की के साथ रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया और 8 दिसंबर को उसे जेल भेज दिया. समीर पहले से शादीशुदा है. उसकी शादी वर्ष 2009 में शेरुण निशा के साथ हुई थी. उसे दो बेटे हैं. जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल आने के बाद से समीर अकेले रहा करता था और उसकी तबीयत पांच दिसंबर को खराब हो गयी. इसके बाद उसे जेल अस्पताल में भरती कर दिया गया था. ::: बयान :::घटना की सूचना पर जेल पहुंच मामले की जानकारी ली गयी है. वार्ड के कक्षपाल को निलंबित कर दिया गया है. बड़ा जमादार से स्पष्टीकरण मांगा गया है. सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. ई जितेंद्र कुमार, केंद्रीय जेल अधीक्षक, सेंट्रल जेल मुजफ्फरपुर
BREAKING NEWS
Advertisement
जेल में अंडर ट्रायल बंदी ने लगायी फांसी
जेल में अंडर ट्रायल बंदी ने लगायी फांसी- जेल अस्पताल के सामने पाकड़ के पेड़ से लटका पाया गया मो समीर – कक्षपाल निलंबित व बड़ा जमादार से स्पष्टीकरण मांगा – लड़की भगाने के आरोप में 8 दिसंबर को आया था जेल – दोपहर 12 बजे गिनती के दौरान गायब मिला था समीर संवाददाता, मुजफ्फरपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement