परेड ग्राउंड जानेवाली सड़क में जगह-जगह गड्ढे फोटो नंबर-8,परिचय-पिलछी रोड जाने वाली सड़कदाउदनगर (अनुमंडल). अनुमंडल मुख्यालय के पिलछी नहर रोड से परेड ग्राउंड जानेवाली सड़क जर्जर है. इस सड़क के महत्व का पता इसी से लगता है कि यह सड़क एनएच-98 से अनुमंडल कार्यालय रोड से पिलछी होते हुए दाउदनगर -हसपुरा रोड को दाउदनगर-गया रोड से जोड़ता है. परेड ग्राउंड से अनुमंडल रोड व अनुमंडल रोड से परेड ग्राउंड गया रोड की तरफ जाने वाली यह सड़क लिंक रोड के नाम से जानी जाती है. आप गया रोड से आगमन कर रहे हैं तथा अचानक अनुमंडल कार्यालय या हसपुरा रोड में जाना है तो लिंक रोड पकड़ कर आसानी से जा सकते हैं. स्कूल वाहन से लेकर पदाधिकारियों के वाहन तक इसी सड़क का उपयोग कर अनुमंडल कार्यालय की ओर आते हैं. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के साथ-साथ बीआरसी आने जाने वाले भी इस सड़क का प्रयोग करते हैं. पिलछी, संसा, करमाही, गोरडीहा, रघु बिगहा, आदि गांवों के लिए यह महत्वपूर्ण सड़क है. धीरे-धीरे इस क्षेत्र में आबादी भी बढ़ रही है. इनका आवागमन इसी सड़क से होता है. सड़क पर साइकिल, रिक्शा या दो पहिया वाहन चलना मुश्किल है. वर्षों पूर्व निर्मित इस सड़क पर मिट्टी व मोरम तक उखड़ गये हैं. सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि दाउदनगर के परेड ग्राउंड में किसी बड़ा सभा या सम्मेलन का आयोजन होने पर उस समय भारी भीड़ को आवागमन करने में यह सड़क मददगार बनती है. स्कूली वाहन भी इस सड़क का उपयोग करते है. लिंक रोड के नाम से मशहूर इस सड़क का चौड़ीकरण कर निर्माण किया जाना चाहिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
परेड ग्राउंड जानेवाली सड़क में जगह-जगह गड्ढे
परेड ग्राउंड जानेवाली सड़क में जगह-जगह गड्ढे फोटो नंबर-8,परिचय-पिलछी रोड जाने वाली सड़कदाउदनगर (अनुमंडल). अनुमंडल मुख्यालय के पिलछी नहर रोड से परेड ग्राउंड जानेवाली सड़क जर्जर है. इस सड़क के महत्व का पता इसी से लगता है कि यह सड़क एनएच-98 से अनुमंडल कार्यालय रोड से पिलछी होते हुए दाउदनगर -हसपुरा रोड को दाउदनगर-गया रोड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement