19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा महोत्सव के लिए कलाकारों की टीम रवाना

युवा महोत्सव के लिए कलाकारों की टीम रवाना(फोटो नंबर-21)कैप्शन- कलाकारो की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीडीसी, एसडीओ व अन्य औरंगाबाद (नगर) 17 से 19 दिसंबर तक दरभंगा जिले में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए जिले के कलाकारों की एक टीम रवाना हुआ. इस कला जत्था को रवाना […]

युवा महोत्सव के लिए कलाकारों की टीम रवाना(फोटो नंबर-21)कैप्शन- कलाकारो की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीडीसी, एसडीओ व अन्य औरंगाबाद (नगर) 17 से 19 दिसंबर तक दरभंगा जिले में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए जिले के कलाकारों की एक टीम रवाना हुआ. इस कला जत्था को रवाना बुधवार को डीडीसी संजीव सिंह व एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर किया. इस मौके पर डीडीसी ने कहा कि जिले के कलाकारों की एक अहम भागीदारी राज्य स्तरीय महोत्सव में रही है. यहां के कलाकार हर विद्याओं में अहम हैं. कला हर लोगों के पास होता है लेकिन इसे लोगों के समक्ष प्रस्तुत करना बहुत बड़ी बात है. एसडीओ ने कहा कि जिले के कलाकारों ने कई बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर सफल हुए हैं. यहां के कलाकार राज्य ही नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी कामयाबी हुए हैं. उन्होंने बताया कि कलाकारों की टीम में दानिका सांस्कृतिक संस्थान व कपिलदेव संगीत महाविद्यालय के कलाकार शामिल हैं. दानिका सांस्कृतिक संस्थान के निदेशक डाॅ रवींद्र कुमार ने कहा कि जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त किये कलाकार इस युवा महोत्सव में भाग लेने जा रहे हैं. कलाओं की टीम लीडर डाॅ रवींद्र बनाये गये हैं. युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए जया कुमारी, तेजस्वीनी, खुशबू, सुनिती, मनीषा, प्रमोद, सनोज सागर, राघवेंद्र के अलावे कपिलदेव संगीत महाविद्यालय की कैटरीना सहित दर्जनों कलाकार रवाना हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें