17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाई ने पीबीएल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की

नयी दिल्ली : प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) पर उच्च न्यायालय के स्टे आर्डर को रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने आज सराहना की और कहा कि यह लीग से जुड़े सभी हितधारकों के लिए बड़ा आश्वासन है. बाई अध्यक्ष और पीबीएल चेयरमैन डा. अखिलेश दास गुप्ता ने कहा, […]

नयी दिल्ली : प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) पर उच्च न्यायालय के स्टे आर्डर को रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने आज सराहना की और कहा कि यह लीग से जुड़े सभी हितधारकों के लिए बड़ा आश्वासन है.

बाई अध्यक्ष और पीबीएल चेयरमैन डा. अखिलेश दास गुप्ता ने कहा, ‘‘कुछ निहित स्वार्थ खेल भावना के खिलाफ थे और उन्होंने अवरोध पैदा करने की कोशिश की. उनके द्वारा हाल में उठाया गया मुद्दा आधारहीन था. ” उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय बैडमिंटन संघ को ऐसी कोई जानकारी भी नहीं है. हम माननीय उच्चतम न्यायालय के आभारी हैं जिन्होंने हमेशा सही का साथ दिया है और इस मामले में भी उन्होंने रोक के आदेश को रद्द करके हमारा साथ दिया.”

दास गुप्ता ने कहा, ‘‘प्रीमियर बैडमिंटन लीग की राह से अब सभी अवरोध खत्म हो गए हैं और उच्चतम न्यायालय का आदेश सभी हितधारकों के लिए बड़ा आश्वासन है जिसमें फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, कोच और प्रायोजक शामिल हैं.” मेघालय उच्च न्यायालय ने सौभाग्य मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की याचिका पर टूर्नामेंट पर रोक लगाई थी जिसने नई दिल्ली में छह दिसंबर को फ्रेंचाइजी बैठक की वैधता पर सवाल उठाए थे.

बाई ने इसके बाद हरकत में आते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया और उच्च न्यायालय के आदेश पर तुरंत रोक लगाने और उसे टूर्नामेंट के आयोजन की स्वीकृति देने की मांग की. पीबीएल की शुरुआत मुंबई में दो जनवरी को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें