प्रशांत सिनेमा के मालिक के घर डकैती, तीन लाख की लूट 10 से 12 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने दिया घटना को अंजामरात भर छापेमारी के बाद भी नहीं मिला पुलिस को कोई सुरागप्रतिनिधि, सत्तरकटैयाबिहरा थाना क्षेत्र के रकिया गांव में मंगलवार की रात 10 से 12 की संख्या में हथियार से लैस डकैतों ने प्रशांत सिनेमा के संचालक प्रशांत कुमार सिंह के घर घुस कर नकदी सहित लगभग तीन लाख का जेवरात लूट लिये. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि रात के करीब डेढ़ बजे मैं अपने कमरे में सोया हुआ था. उसी समय घर के बाहर की दीवार को तोड़ कर डकैतों ने प्रवेश किया और मेरे कमरे का गेट धक्का देकर तोड़ कर घुस गया. डकैत का चेहरा ढंका हुआ था. एक के हाथ में थ्रीनट तथा दूसरे के हाथ में फरसा था. दो डकैत बरामदे पर तथा अन्य सभी तीन चार की टोली बनाकर जगह-जगह खड़े थे. अंदर गेट की छिटकनी टूटते ही दो डकैतों ने प्रवेश किया और हथियार का भय दिखा कर घर में रखे पैसा व जेवरात सहित अन्य कीमती समान निकालने को कहा. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. मैने अपनी जान बचाने के लिये 27 हजार नकदी सहित पत्नी आभा सिंह का लगभग तीन लाख का जेवरात दे दिया. डकैत के भागते ही मैंने पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंचे डीएसपी सुबोध विश्वास एवं थानाध्यक्ष मो सरवर आलम पुलिस बल के साथ पहुंचे तब तक डकैत भाग चुके थे. जिस ओर डकैत भागे थे, पुलिस ने कुछ दूरी तक पीछा भी किया, लेकिन डकैत पकड़ में नहीं आये. मालूम हो कि प्रशांत कुमार सिंह का पूरा परिवार जसीडीह में रहता है. वह बड़े व्यवसायी हैं. रकिया स्थित उसके घर पर मदन व उसका पुत्र रोशन ही रहकर देखभाल करता है. पिछले माह नौ दिसंबर को अपने घर आया था. उसके साथ उसकी मां मनोरमा देवी भी मौजूद थीं. इस घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया विजय बहादुर राम, सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द सिंह सहित कई ग्रामीण पहंुचा. इस मामले में पुछने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थल पर पहुंचा और पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी गयी है. रात भर छापेमारी के बावजूद अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. फोटो – घर 8 – इसी घर को डकैतों ने बनाया निशानाफोटो – घर 9 – पीडि़त व अन्य
BREAKING NEWS
प्रशांत सिनेमा के मालिक के घर डकैती, तीन लाख की लूट
प्रशांत सिनेमा के मालिक के घर डकैती, तीन लाख की लूट 10 से 12 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने दिया घटना को अंजामरात भर छापेमारी के बाद भी नहीं मिला पुलिस को कोई सुरागप्रतिनिधि, सत्तरकटैयाबिहरा थाना क्षेत्र के रकिया गांव में मंगलवार की रात 10 से 12 की संख्या में हथियार से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement