7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

251 कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

251 कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्राचार दिवसीय महावीरी झंडे का शुभारंभआकर्षण का केंद्र है 71 फीट का झंडा फोटो नंबर-1 कलशयात्रा में शामिल कन्यायें, 2 महावीरी झंडे, 3 सीताहरण व अशोक वाटिका की झांकी सुरसंड. प्रखंड के श्रीखंडी भिट्ठा गांव के रातो पुल के समीप बुधवार से चार दिवसीय महावीरी झंडे मेले का शुभारंभ हो […]

251 कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्राचार दिवसीय महावीरी झंडे का शुभारंभआकर्षण का केंद्र है 71 फीट का झंडा फोटो नंबर-1 कलशयात्रा में शामिल कन्यायें, 2 महावीरी झंडे, 3 सीताहरण व अशोक वाटिका की झांकी सुरसंड. प्रखंड के श्रीखंडी भिट्ठा गांव के रातो पुल के समीप बुधवार से चार दिवसीय महावीरी झंडे मेले का शुभारंभ हो गया. उदघाटन मुखिया शांति देवी ने फीता काट कर किया. बताया जाता है कि विगत 46 वर्षों से महावीरी झंडे का आयोजन किया जा रहा है. 71 फीट का झंडा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. राक्षसी सुरसा के सर पर झंडा बनाया गया है तो उसके मुंह में बजरंग बली विराजमान किये गये हैं. पुष्पक विमान पर रावण द्वारा सीता हरण व अशोक वाटिका के दृश्य का लोग लुत्फ उठा रहे हैं. नेपाल के भी श्रद्धालु झंडा व मेला देखने के लिए दिवारी, मेघपुर, कोइरियाही व हनुमान नगर आदि पंचायतों के अलावा नेपाल के नेनही, मलीवारा, सुगा, सकरी व मनकपुर समेत अन्य गांवों के हर वर्ग के लोग मेला देखने आये थे. काफी भीड़ उमड़ी थी. बच्चों के लिए झूला व सांप का खेल दिखाने की सुविधा उपलब्ध है तो वयस्कों के लिए नाच-गाना का साधन है. मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए स्वयंसेवी संस्था के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी लगे हुए हैं. कलश शोभायात्रा मेले के प्रथम दिन 251 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गयी. भगवती स्थान, महावीर मंदिर, शिवमंदिर व भिट्ठामोड़ चौक होते हुए कन्याओं की टोली निकली. इसमें मेला समिति के गंगा राउत, रामविवेकी साह, परमेश्वर मंडल, मनोज झा, अशोक भारती, प्रमोद पासवान, विश्वनाथ साह, रामदयाल पासी व रामसेवक पासी समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें