दहेज दानवों ने किया विवाहिता की हत्या का प्रयासफोटो संख्या:06-रोते- बिलखते विवाहिता के परिजनप्रतिनिधि, चाननस्थानीय थाना क्षेत्र के इटौन गांव में दहेज दानवों ने एक बार फिर एक विवाहिता को दहेज के अग्निकुंड में झोंकने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव के बाल्मिकी भगत की पुत्री बनीता कुमारी की शादी इटौन गांव के नागेश्वर भगत के पुत्र जैकी भगत के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई है. मंगलवार की रात पति सहित ससुर व सास मीना देवी ने विवाहिता बनीता के साथ मारपीट की व उसका हाथ पैर बांधकर घर के बाहर सड़क किनारे छोड़ दिया. रात भर ठंड में बाहर रहने के बाद बनीता अचेत हो गयी. सुबह जब ग्रामीणों ने बनीता को अचेत अवस्था में देखा तो इसकी सूचना चानन थाना को दी गयी. पुलिस अविलंब घटना स्थल पहुंची व बनीता को इलाज के लिये सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया. इधर बनीता के पिता ने बताया कि शादी के बाद ही ससुराल वाले बाइक व हसैना गांव में दो कट्ठा जमीन की मांग कर रहे थे. ससुराल पक्ष के द्वारा बनीता को लगातार प्रताड़ित किया जाता था. वहीं बनीता के पति जैकी भगत ने बताया की बीती रात बनीता खाना खाने के बाद छत पर टहल रही थी. अचानक चक्कर आने की वजह से वह छत से नीचे गिर गयी. इधर बनीता ने बताया कि मंगलवार की रात देवर अमित कुमार उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर छत पर ले गया, और उसका हाथ पैर बांध कर उसे छत से नीचे फेंक दिया. समाचार प्रेषण तक पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी थी. मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दहेज दानवों ने किया विवाहिता की हत्या का प्रयास
दहेज दानवों ने किया विवाहिता की हत्या का प्रयासफोटो संख्या:06-रोते- बिलखते विवाहिता के परिजनप्रतिनिधि, चाननस्थानीय थाना क्षेत्र के इटौन गांव में दहेज दानवों ने एक बार फिर एक विवाहिता को दहेज के अग्निकुंड में झोंकने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव के बाल्मिकी भगत की पुत्री बनीता कुमारी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement