जी एम ने किया नारगंजो स्टेशन का निरीक्षण झाझा. पूर्व मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक आर के गुप्ता ने बुधवार को नारगंजो स्टेशन का निरीक्षण किया. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार महाप्रबंधक श्री गुप्ता झाझा स्टेशन पर अपने विशेष सैलून से पहुंचे. अपने बोगी से उतर कर विंडो निरीक्षण करते हुए नारगंजो स्टेशन पहुंचे़ स्टेशन पर उतरते ही नारगंजो स्टेशन स्थित स्टेशन मास्टर कार्यालय पहुंचे. इस दौरान एसएम कौशल किशोर से सजग सूचना संदेश पंजी, डिस्कनेक्शन पंजी,सिग्नल विफलता पंजी, संरक्षा बैठक पंजी,अप -डाउन संधारण पंजी के अलावा कर्मचारी सम्मति पंजी का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया़ इस दौरान स्टेशन मास्टर कौशल किशोर, रेल कर्मी दीपक कुमार, अरुण कुमार ने महाप्रबंधक (जीएम) को आराम कक्ष एवं ब्लाक प्रोटेक्शन की समस्या से अवगत कराया. जिस पर जी एम ने यथा शीघ्र समाधान करवाने की बात कहा. महाप्रबंधक श्री गुप्ता अधीनस्थ अधिकरियों को यात्री से संबंधित परेशानी का भी लेखा-जोखा लेकर मुख्यालय भेजने को कहा़ नारगंजो स्टेशन पर लगभग नो मिनट के निरीक्षण के उपरांत अगले स्टेशन के लिए रवाना हो गए. इस दौरान महाप्रबंधक के साथ आसनसोल डीआरएम एन के सच्चर, आर पी एफ कमांडेंट के अलावा झाझा स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन,आर पीएफ निरीक्षक ज्ञानेश झा,लोकल थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, जी आर पी थानाध्यक्ष ब्रिजनंद समेत कई रेलवे उच्चाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जी एम ने किया नारगंजो स्टेशन का निरीक्षण
जी एम ने किया नारगंजो स्टेशन का निरीक्षण झाझा. पूर्व मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक आर के गुप्ता ने बुधवार को नारगंजो स्टेशन का निरीक्षण किया. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार महाप्रबंधक श्री गुप्ता झाझा स्टेशन पर अपने विशेष सैलून से पहुंचे. अपने बोगी से उतर कर विंडो निरीक्षण करते हुए नारगंजो स्टेशन पहुंचे़ स्टेशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement