21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुढ़का पारा, बढ़ी कनकनी, कंपकंपाये लोग

लुढ़का पारा, बढ़ी कनकनी, कंपकंपाये लोग ठंड में हो रही लगातार बढ़ोतरी, सर्द हवाओं से ठिठुरी जिंदगानीफोटो संख्या : 3 फोटो कैप्सन : अलाव जला कर ठंड से बचने का प्रयास प्रतिनिधि, मुंगेरएक ओर जहां पिछले एक सप्ताह से ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं दूसरी ओर सर्द हवाओं से जिंदगानी पूरी तरह […]

लुढ़का पारा, बढ़ी कनकनी, कंपकंपाये लोग ठंड में हो रही लगातार बढ़ोतरी, सर्द हवाओं से ठिठुरी जिंदगानीफोटो संख्या : 3 फोटो कैप्सन : अलाव जला कर ठंड से बचने का प्रयास प्रतिनिधि, मुंगेरएक ओर जहां पिछले एक सप्ताह से ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं दूसरी ओर सर्द हवाओं से जिंदगानी पूरी तरह ठिठुर गयी है. बुधवार को न्यूनतम तापमान का पारा लुढ़क कर 11 डिग्री तक पहुंच गया. जिसके कारण जिले में कनकनी के प्रकोप से लोग त्रस्त हो गये हैं. सर्द हवाओं का थपेरा खाकर बच्चे स्कूल जाने के लिए विवश हैं. लेकिन अबतक प्रशासनिक स्तर पर ठंड से राहत देने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.बढ़ी कनकनी, ठिठुर रहे लोगपिछले एक सप्ताह से कनकनी काफी बढ़ चुकी है. लोग रात तो रात दिन में भी ठिठुर रहे हैं. जिसके कारण लोग दिन में अधिक से अधिक समय धूप में ही बैठना पसंद कर रहे हैं. दोपहर बाद से धूप का असर भी फीका हो जाता है और जैसे-जैसे शाम ढलते जाती है, वैसे-वैसे कनकनी बढ़ती चली जाती है. शाम छह बजे के बाद से लोग अपने घर निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं.नहीं हुई है अलाव की व्यवस्थाजिले में ठंड का आलम इस कदर बढ़ चुकी है कि लोग इससे बचने के लए अब अलाव का सहारा लेने लगे हैं. किंतु प्रशासनिक स्तर पर अबतक जिले में एक भी स्थान पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां लोगों का आवागमन 24 घंटे होते रहता है. इसमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अस्पताल प्रमुख है. इन स्थानों पर आम लोगों के साथ-साथ रिक्शा चालक व अन्य मजदूर वर्ग के लोग रात्रि में भी मौजूद रहते हैं. किंतु इन सबों को सर्द भरी हवाओं के बीच ठिठुरते हुए रात बितानी पड़ रही है. कोहरे की स्थिति में बरतें सावधानीठंड के दिनों में कोहरे का होना आम बात है. किंतु कोहरे के कारण सड़कों पर आवागमन में काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है. थोड़ी सी भी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. विशेषज्ञों की मानें तो कोहरे के दौरान सफर करने के समय अपने वाहनों की लाइटें जली हुई रखें. वाहन को धीमी गति से चलायें एवं हॉर्न का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें. वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. नशे की हालत में वाहन न चलायें एवं ट्रैफिक नियम का पूरा पालन करें. बाइक चालते समय हेलमेट जरूर पहनें. यह आपको दुर्घटना में चोटिल होने से बचाने के साथ-साथ ठंड से भी बचायेगी.——————सर्द हवाओं में भी विद्यालय जाने को विवश हैं स्कूली बच्चेफोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : स्कूल जाते बच्चे मुंगेर : ठंड को लेकर सरकारी मानक चाहे जो भी हों. किंतु ठंड अब परवान चढ़ चुका है. इतना ही नहीं दिन प्रतिदिन ठंड में अब इजाफा ही होते जा रही है. बावजूद स्कूली बच्चे सर्द हवाओं में भी विद्यालय जाने को विवश हैं. ठंड के कारण बच्चे सुबह में लाख नखरे क्यों न कर ले. किंतु उनके पढ़ाई छूटने के डर से उनके अभिभावक बच्चे की एक नहीं सुनते. हर हाल में अपने बच्चे को विद्यालय भेजती है. चाहे कड़ाके की ठंड क्यों न हो. जब तक विद्यालय में छुट्टी नहीं दे दी जाती तब तक बच्चे को हर हाल में विद्यालय जाना ही पड़ता है. कुछ ऐसा ही हाल वर्तमान समय में भी है. सुबह में व्याप्त शीतलहरी व सर्द हवाओं के बावजूद भी बच्चों को अपना विद्यालय जाना ही पड़ रहा है. ठंड से रहे सावधान, करें बचाव ठंड के दिनों में विशेष रूप से सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इसके लिए लोगों को पहले से ही सावधान रहने की जरूरत है. चिकित्सक डॉ राम प्रवेश प्रसाद का कहना है कि ठंड से बचने के लिए शरीर को हमेशा गरम कपड़ों से ढ़क कर रखें. ठंडे पानी का सेवन बिलकुल न करें. हमेशा ताजा व गरम भोजन ही करें. जरूरत पड़ने पर यथाशीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों से सलाह लें.जिले में अगले पांच दिनों का तापमानतिथि अधिकतम न्यूनतम17 दिसंबर 23 डिग्री से. 12 डिग्री से.18 दिसंबर 23 डिग्री से. 11 डिग्री से.19 दिसंबर 22 डिग्री से. 11 डिग्री से.20 दिसंबर 22 डिग्री से. 11 डिग्री से.21 दिसंबर 21 डिग्री से. 10 डिग्री से.कहते हैं पदाधिकारीसदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि सरकारी स्तर पर न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे के तापमान के बाद ही जिले में अलाव की व्यवस्था की जा सकती है. ठंड के दिनों में गरीबों को कंबल भी वितरित किया जाता है. किंतु अब तक कल्याण विभाग में कंबल ने आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें