11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीआई ने अतिरिक्त टीम सदस्यों के लिए आईसीसी को दिये दो करोड़

मुंबई : बीसीसीआई ने इस साल के शुरु में विश्व कप के दौरान ‘अतिरिक्त टीम सदस्यों’ को भारतीय टीम में रखने के लिये विभिन्न तरह के खर्चों के तहत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को लगभग 2.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया. मुंबई के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गये विश्व कप […]

मुंबई : बीसीसीआई ने इस साल के शुरु में विश्व कप के दौरान ‘अतिरिक्त टीम सदस्यों’ को भारतीय टीम में रखने के लिये विभिन्न तरह के खर्चों के तहत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को लगभग 2.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया. मुंबई के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गये विश्व कप के दौरान अतिरिक्त सदस्यों में शामिल थे.

आईसीसी के नियमों के अनुसार विश्व कप टूर्नामेंट में खिलाडियों के तौर पर केवल 15 सदस्यों को ही टीम में रहने की अनुमति दी जाती है. उस समय की समाचार रिपोर्टों के अनुसार भारत ने विश्व कप से पहले खेली गयी त्रिकोणीय श्रृंखला के समापन पर तेज गेंदबाज कुलकर्णी को टीम प्रबंधन के सदस्य के रुप में टीम से जोडे रखा था.

बोर्ड की वेबसाइट में दी गयी जानकारी के अनुसार 3,70,111.96 डालर की राशि को 65.791 रुपये प्रति डालर की दर से रुपये में बदला गया जो 2,43,500,36 रुपये होती है. आईसीसी विश्व कप 2015 के दौरान अतिरिक्त टीम सदस्य के हवाई खर्चे, ठहरने और तरह के खर्चों के लिये इतनी धनराशि का भुगतान आईसीसी को किया गया. ” यह जानकारी बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर 25 लाख रुपये से अधिक भुगतान के उप शीर्षक के साथ दी गयी है.

बीसीसीआई ने इसके अलावा आईपीएल 2015 में एसीएसयू की सेवाओं के लिये आईसीसी को 3,80,000 डालर यानि 2,49,56,500 रुपये का भुगतान किया. बोर्ड ने इसके अलावा बुनियादी ढांचे में सब्सिडी की प्रतिपूर्ति के तहत महाराष्ट्र क्रिकेट संघ को 11.20 करोड़ रुपये और कर्नाटक क्रिकेट संघ को 67 लाख रुपये का भुगतान किया.

ओडिशा और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ में से प्रत्येक को कार्यकारी समिति की 18 अक्तूबर की बैठक और नौ नवंबर को हुई एजीएम की मंजूरी के अनुसार अग्रिम भुगतान के रुप में आठ करोड़ 43 लाख रुपये दिये. इसी के तहत इतनी ही धनराशि आंध्र क्रिकेट संघ को जबकि सौराष्ट्र क्रिकेट संघ और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ में से प्रत्येक को छह करोड़ 75 लाख रुपये का भुगतान किया गया.

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को मीडिया अधिकारों से होने वाली कमाई से दो करोड़ 81 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया. संन्यास ले चुके क्रिकेटर जहीर खान को आईपीएल 2014 में पारिश्रमिक में हुए नुकसान के लिये 81.12 लाख रुपये का भुगतान किया गया. वर्तमान क्रिकेटरों हरभजन सिंह, उमेश यादव, अंजिक्य रहाणे, मुरली विजय और रोहित शर्मा को मैच फीस और रिटेनर शुल्क का भुगतान किया गया. जब पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को जुलाई से सितंबर 2015 तक के लिये लगभग 89 लाख रुपये कमेंटरी शुल्क के रुप में भुगतान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें