Advertisement
ट्रेन से कटकर फिर एक हाथी की मौत
रेल सेवा पर भी पड़ा असर, कई ट्रेनें हुईं लेट सिलीगुड़ी. ट्रेन से कटकर फिर एक हाथी की मौत हो गई है. यह घटना सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे गुलमा तथा सिलीगुड़ी जंक्शन के बीच घटी है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 75716 डाउन दिनहाटा सिलीगुड़ी डेमू अलीपुरद्वार से सिलीगुड़ी की […]
रेल सेवा पर भी पड़ा असर, कई ट्रेनें हुईं लेट
सिलीगुड़ी. ट्रेन से कटकर फिर एक हाथी की मौत हो गई है. यह घटना सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे गुलमा तथा सिलीगुड़ी जंक्शन के बीच घटी है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 75716 डाउन दिनहाटा सिलीगुड़ी डेमू अलीपुरद्वार से सिलीगुड़ी की ओर आ रही थी. रात 7.00 बजे के आसपास यह ट्रेन गुलमा स्टेशन से सिलीगुड़ी की ओर बढ़ी.
कुछ ही देर बाद एक हाथी इस ट्रेन की चपेट में आ गया. सूत्रों ने बताया कि डेमू ट्रेन के इंजन से टकराने के बाद हाथी रेल पटरी पर ही बुरी तरह से घायल होकर गिर गया. घटना घटते ही ड्राइवर ने रेल गाड़ी रोक दी. इस बात की सूचना रेलवे के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई. न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर इस हादसे की सूचना मिलते ही एक रिलिफ ट्रेन मौके के लिए रवाना हो गई. वन विभाग के कर्मचारी तथा अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. घायल हाथी को रेलवे पटरी से हटाने का काम शुरू हो गया. हाथी को धक्का मारने की वजह से डेमू ट्रेन भी पटरी से उतर गई. रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना गुलमा तथा सिलीगुड़ी स्टेशन के बीच 21/8 किलोमीटर पर घटी है. देर रात तक घायल हाथी को रेलवे पटरी से बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हाथी को धक्का मारने तथा डेमू ट्रेन के पटरी से उतर जाने की घटना का सीधा असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा है.
कई ट्रेनें लेट हो गई. रेलवे सूत्रों ने बताया कि एनजेपी-अलीपुरद्वार पैसेंजर, धूबड़ी-एनजेपी इंटरसिटी, रांची-कामाख्या एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-रांगापाड़ा नॉर्थ एक्सप्रेस ट्रेन लेट हो गई. रेलवे सूत्रों ने आगे बताया कि कंचनकन्या एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के रूटों में बदलाव किया गया. देर रात तक रेलवे पटरियों की मरम्मती की गई. रात करीब 3.20 बजे से इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो सकी.
यहां उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी से डुवार्स की ओर जाने वाली ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर अब तक कई हाथियों की मौत हो चुकी है. पर्यावरण प्रेमियों तथा पशु प्रेमियों ने हाथियों की इस मौत पर अपनी चिंता जाहिर की है. पशु तथा पर्यावरण प्रेमियों ने रेलवे से इस दिशा में तत्काल ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement