11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी ने केजरीवाल के दफ्तर में सीबीआइ छापे का किया विरोध

ममता ने 460 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उदघाटन -सीएम ने कहा, पूरे देश का माहौल असहिष्णु – केंद्र की मोदी सरकार पर बोला हमला -विरोधियों की आवाज कुचलने का लगाया आरोप मालदा़ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव के कार्यालय में सीबीआइ छापे का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विराध […]

ममता ने 460 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उदघाटन
-सीएम ने कहा, पूरे देश का माहौल असहिष्णु
– केंद्र की मोदी सरकार पर बोला हमला
-विरोधियों की आवाज कुचलने का लगाया आरोप
मालदा़ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव के कार्यालय में सीबीआइ छापे का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विराध किया है़ आरोप है कि सीबीआइ ने प्रधान सचिव की आड़ में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में छापेमारी की है़
इस मामले में ममता बनर्जी खुलकर अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आ गयी हैं और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोल दिया़ ममता बनर्जी यहां गाजोल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में असहिष्णुता का माहौल है़
धार्मिक से लेकर सामाजिक,राजनीतिक से लेकर आर्थिक असहिष्णुता का माहौल हर ओर है़ आज ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में सीबीआइ द्वारा छापेमारी की खबर उन्होंने सुनी है़ यह भी एक तरह की असहिष्णुता है़ मोदी सरकार डरा धमका कर विरोधियों की आवाज कुचलना चाहती है़ उन्होंने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि कई पार्टियां धर्म को लेकर राजनीति करती है़
उनकी पार्टी धर्म को लेकर राजनीति नहीं करती़ धर्म के नाम पर समाज को बांटा जा रहा है़ समाज को बांटने की नहीं,बल्कि समाज को जोड़ने की राजनीति होनी चाहिए़ मुख्यमंत्री दिन के करीब एक बजे गौड़ भवन से सड़क मार्ग होकर जनसभा स्थल पहुंची़
मंच पर मंत्री सावित्री मित्रा तथा कृष्णेंदू चौधरी भी उपस्थित थे़ इसके अलावा विधायक सुशील राय, सांसद आबु नासेर खान चौधरी, हाल ही में फॉरवर्ड ब्लॉक छोड़कर तृणमूल में शामिल हरिश्चंद्रपुर के विधायक ताजमूल हुसैन भी ममता के साथ मंच पर थे़ इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 460 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया.
शहर से 35 किलोमीटर दूर गाजल कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने 42 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके लिए 350 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. इसके अलावा ममता ने 32 परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. इन परियोजनाओं पर 110 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.
इसके अलावा सात हजार 105 लोगों के बीच कृषि यंत्र, पट्टा, आर्थिक अनुदान, कन्याश्री सहायता का वितरण किया गया. ममता ने कई लोगों को स्वयं यह सहायता प्रदान की़ इसके साथ ही सबुज साथी योजना के तहत नौवीं तथा दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया़ ग्रामीण विद्युतीकरण परियोजना के तहत 261 करोड़ 45 लाख रुपये खर्च कर ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचाने की परियोजना का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया़ मुख्यमंत्री ने फिर कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति काफी खराब है़ वाम मोरचा सरकार के पाप की कीमत उनकी सरकार को चुकानी पड़ रही है़ पैसे के अभाव में विकास का काम प्रभावित हो रहा है़ पूर्व में केंद्र की यूपीए सरकार से कर्ज माफी की अपील उन्होंने की थी,लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ़ वर्तमान में केंद्र में एनडीए सरकार है़ इनसे भी यही मांग की गयी, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ़
जिस समय वह राज्य में सत्ता में आयी थीं, तब राज्य की आय मात्र 20 हजार करोड़ रुपये थी़ अभी यह बढ़कर 40 हजार करोड़ रुपये हो गयी है़ इनमें से 28 हजार करोड़ रुपये केंद्र को देना पड़ता है़
ऐसे में आप ही बताइए कि काम कर पाना कैसे संभव है़ उसके बाद भी राज्य विकास कर रहा है़ बंगाल सभी मामलों में देश में सबसे अव्वल राज्य है़ रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए ढांचागत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है़ मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वाम मोरचा के समय अल्पसंख्यकों के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित था,जिसे उन्होंने बढ़ाकर 2500 करोड़ रुपये कर दिया है़ राज्य में बिजली की समस्या खत्म कर दी गयी है़
हमलोग पावर बैंक बना रहे हैं. अतिरिक्त बिजली अन्य राज्यों को बेची जायेगी़ ममता ने माना कि राज्य में डॉक्टरों तथा नर्सों की कमी है़ उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद उन्होंने 10 हजार डॉक्टरों तथा नर्सों की नियुक्ति की थी़ बाद में यह लोग अधिक सुविधा मिलने पर दूसरी जगह चले गये. मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरी पढ़ने के लिए राज्य में सीटों की संख्या बढ़ाई गयी है़
सागरदीघी हुईं रवाना
करीब एक घंटा 15 मिनट तक जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करीब दो बजे गाजोल से सड़क मार्ग से मुर्शिदाबाद के सागरदीघी रवाना हो गयीं. वहां कल बुधवार को एक सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें