धनबाद : कृष्णा नगर (धैया) के लोगों ने सिंफर परिसर के गेट नंबर दो के समक्ष मंगलवार की शाम धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक और कांग्रेस नगर अध्यक्ष वैभव सिन्हा भी थे. लोगों का आरोप है कि सिंफर ने कृष्णा नगर जाने का रास्ता बंद कर दिया है.
Advertisement
सिंफर ने रोका कृष्णा नगर का रास्ता
धनबाद : कृष्णा नगर (धैया) के लोगों ने सिंफर परिसर के गेट नंबर दो के समक्ष मंगलवार की शाम धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक और कांग्रेस नगर अध्यक्ष वैभव सिन्हा भी थे. लोगों का आरोप है कि सिंफर ने कृष्णा नगर जाने का रास्ता बंद कर दिया है. […]
50 वर्ष से आ-जा रहे हैं लोग
अपने संबोधन में पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि सिंफर की स्थापना के समय यहीं के ग्रामीणों ने जमीन दी थी. उस समय से लेकर आज तक यह रास्ता है. सिंफर प्रबंधन को इस रास्ते में बैरिकेडिंग नहीं करनी चाहिए. पिछले पचास सालों से ग्रामीण इसी रास्ता से आ-जा रहे हैं. आज तक संस्थान को कोई परेशानी नहीं हुई.
यह आम रास्ता है. इसे बंद नहीं करना चाहिए. सिंफर के डायरेक्टर भी धनबाद में रह चुके है. उन्हें भी वस्तुस्थिति पता है. उन्हें कृष्णा नगर के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए. इसके लिए बुधवार को सिंफर डायरेक्टर से बात की जायेगी. मामले से डीसी को अवगत कराया जायेगा. इसके बाद भी न्याय नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जायेगा.
कांग्रेस नगर अध्यक्ष वैभव सिन्हा ने कहा कि यदि प्रबंधन की ओर से पहल नहीं की गयी तो ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन किया जायेगा.
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस ओबीसी जिलाध्यक्ष मनोज यादव, जेवीएम नेता रेखा मंडल, पूर्व पार्षद प्रफूल्ल मंडल के अलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement