काको : प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर लाभुकों के बीच पारिवारिक लाभ योजना की राशि का वितरण किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी निकंज कुमार द्वारा 37 लाभुकों के बीच 20-20 हजार रुपये का चेक वितरित किया गया. मालूम हो कि इन लाभुकों के परिजन की दुर्घटना में मौत हो गयी थी.
इस मौके पर बीडीओ ने लाभुकों से राशि का सदउपयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा आम लोगों के सहायतार्थ कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. जिसमें राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत आपलोगों को जीवन-यापन के सहायातार्थ यह राशि ही जा रही है. अत: आप लोग इस राशि का सदोपयोग करें. इस अवसर पर क्षेत्र के कई पंचायत प्रतिनिधिगण मौजूद थे.