11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर कब जलेगा चौराहों पर अलाव

बेगूसराय (नगर) : जिले में गत कुछ दिनों से शीतलहर का सितम जारी है. हवा चलने और 10 बजे तक कुहासा छाये रहने से लोगों को कनकनी का असर दिखाई पड़ने लगा है. सर्दी के सितम के बीच ही गरीब रात गुजारने के लिए मजबूर हो रहे हैं. सरकारी कंबल लोगों को कब मिल पायेगा. […]

बेगूसराय (नगर) : जिले में गत कुछ दिनों से शीतलहर का सितम जारी है. हवा चलने और 10 बजे तक कुहासा छाये रहने से लोगों को कनकनी का असर दिखाई पड़ने लगा है. सर्दी के सितम के बीच ही गरीब रात गुजारने के लिए मजबूर हो रहे हैं. सरकारी कंबल लोगों को कब मिल पायेगा.

इस पर प्रश्नचिह्न लगा हुआ है. वहीं दूसरी ओर कुहासे को लेकर सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन भी कुप्रभावित हो रहा है. गांव से लेकर शहर तक के लोगों को शीत लहर सता रही है. सरकारी एवं निजी कार्यालयों में भी ठंड का असर देखा जा रहा है. कड़ाके की ठंड ने इन कार्यालयों में भी विकास की फाइल को सुस्त बना दिया है. जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं होने से जिले के लोग खासकर पीड़ित व जरूरतमंद संतुष्ट नहीं है.
कनकनी ने लोगों की बढ़ायी परेशानी
गत कुछ दिनों से बेगूसराय में सर्द ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इसका असर गांव से लेकर शहर तक देखा जा रहा है. सबसे अधिक परेशानी खुले आसमान व झोंपड़पट्टी में रहनेवाले लोगों को हो रही है. जहां इस सर्द के सितम से बचने के लिए अलाव ही एकमात्र सहारा है. लेकिन जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन इस अलाव की भी संतोषजनक व्यवस्था नहीं कर पायी है. इससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. सदर अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर इस सर्द के सितम में लोग कांपते नजर आते हैं. अलाव जला कर ही इस तरह के लोग अपनी जान बचा रहे हैं.
गर्म कपड़े की खरीददारी करने में जुटे लोग
सर्दी के सितम को लेकर लोग बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी करने में जुट गये हैं. बाजारों में जगह-जगह गर्म कपड़ों का स्टॉल लगाया गया है. इसके अलावे कोलकाता समेत अन्य महानगरों से भी व्यवसायी आकर गर्म कपड़े की बिक्री करने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें