बेतिया : मुफस्सिल थाना के लालू नगर के शिब्बू आलम ने पहले तो तीन-तीन शादियां रचाई है. मंगलवार को शिब्बू घर आया व पहली पत्नी तबीजन खातून का बक्से में रखे गये आभूषण को निकाल कर भागने लगा. जब पत्नी ने आभूषण ले जाने से पति को रोका,तो उसने धारदार हथियार (दबिला)से सिर पर वार […]
बेतिया : मुफस्सिल थाना के लालू नगर के शिब्बू आलम ने पहले तो तीन-तीन शादियां रचाई है. मंगलवार को शिब्बू घर आया व पहली पत्नी तबीजन खातून का बक्से में रखे गये आभूषण को निकाल कर भागने लगा. जब पत्नी ने आभूषण ले जाने से पति को रोका,तो उसने धारदार हथियार (दबिला)से सिर पर वार कर दिया.
जिससे तबीजन जख्मी हो गयी व जमीन पर गिर गयी. पति ने पत्नी को लहूलुहान करने के बाद आभूषण लेकर भाग गया. तबीजन को पड़ोसियों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. जहां तबीजन की हालत नाजुक बनी हुई है.
दूसरी पत्नी ने परिवार न्यायालय में किया है मुकदमा
पति शिब्बू के आशिक मिजाजी से तंग दूसरी पत्नी नूर फतमा खातून ने परिवार न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा में आरोप लगाया है कि शिब्बू ने तीन शादियां रचायी है. वह उसकी दूसरी पत्नी है. शादी करने के बाद कुछ दिन बाद उसने तीसरी शादी बेलदारी के अफसाना से रचा ली. शादी रचाने के बाद खर्च देना भी बंद कर दिया.
जिससे मजबूरन उसे अपने मौके मैनाटांड के बष्ठा गांव में रहना पड़ रहा है.