रांची : झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली वितरण निगम के टैरिफ पर कई निर्देश जारी किये हैं. आयोग ने वित्तीय वर्ष 2013-14 से 2015-16 तक की अवधि में बिजली वितरण निगम को 855.52 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान किया है. हालांकि निगम की ओर से इस अवधि में 7353.84 करोड़ रुपये के राजस्व घाटा का अनुमान करते हुए आयोग से इसे टैरिफ प्रस्ताव में स्वीकृत करने का आग्रह किया था.
आयोग ने राजस्व घाटे को कम करने के लिए टैरिफ में सामान्य वृद्धि की अनुमति दी है. आयोग ने जिस राजस्व घाटे को स्वीकार किया है उसमें से फिलहाल 249.66 करोड़ रुपये की भरपाई के लिए ही टैरिफ में सामान्य वृद्धि की है. शेष 605.86 करोड़ रुपये का अॉडिटेड एकाउंट नहीं था, इसलिए इस पर भी बाद में विचार करने का फैसला किया है.