14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????, ?????????? ? ??????? ?? ?????? ???? ?? ?? ?????? ????

मंगलवार को जिला परिषद के 12 प्रत्याशियों का रिजल्ट आया गोड्डा, पोड़ैयाहाट व बसंतराय से प्रदीप यादव के कई समर्थक जीते- पोड़ैयाहाट से सोनावती हेम्ब्रम, गोड्डा से लक्ष्मी चक्रवर्ती, ओमप्रकाश बरई तथा बसंतराय से अब्दुल बहाव शम्स प्रदीप यादव के समर्थक जीते- गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल के एकदम करीबी सियाराम भगत की पत्नी हार गयी […]

मंगलवार को जिला परिषद के 12 प्रत्याशियों का रिजल्ट आया गोड्डा, पोड़ैयाहाट व बसंतराय से प्रदीप यादव के कई समर्थक जीते- पोड़ैयाहाट से सोनावती हेम्ब्रम, गोड्डा से लक्ष्मी चक्रवर्ती, ओमप्रकाश बरई तथा बसंतराय से अब्दुल बहाव शम्स प्रदीप यादव के समर्थक जीते- गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल के एकदम करीबी सियाराम भगत की पत्नी हार गयी चुनाव-सियाराम पहले थे जिप सदस्य, इस बार पत्नी थी मैदान में- पथरगामा पश्चिम से विजयी पूनम देवी पूर्व विधायक संजय यादव के समर्थक बताये जाते हैं.-झामुमो नेता रविंद्र महतो की पत्नी बसंती देवी ने बाजी मारी- ठाकुरगंगटी से अधिवक्ता गौरी प्रिया ने जीत हासिल किया- महागामा से विधान सभा चुनाव लड़े झामुमो नेता सुरेंद्र मोहन केसरी को जनता का मिला समर्थनसंवाददाता, गोड्डापंचायत मतगणना के तीसरे दिन कुल 12 जिला परिषद् सदस्यों के भाग्य का फैसला हो गया. अब तक कुल 25 में से 20 का परिणाम सामने आ गया है. बुधवार को पांच का रिजल्ट आने की संभावना है. मंगलवार को जिला परिषद् के रिजल्ट की घोषणा में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के कई समर्थक जीत कर आये हैं. चुनाव जीतने वालों में गोड्डा से लक्ष्मी चक्रवर्ती जो जेवीएम नेता बबलू सिंह की पत्नी है, ने बाजी मारी है. वहीं मध्य से ओम प्रकाश बरई दूसरी बार चुनाव जीत कर दबदबा कायम रखा. श्री बरई प्रदीप यादव के समर्थक हैं. पोड़ैयाहाट से पूर्व में प्रमुख रही सोनावती हेम्ब्रम जिला परिषद् का चुनाव जीत ली है. श्रीमति हेम्ब्रम जेवीएम समर्थक है. गोड्डा से ही झामुमो नेता रविंद्र महतो की पत्नी बसंती देवी ने अपने प्रतिद्वंदी को हरा कर जीत हासिल की है. जबकि बसंतराय से जेवीएम नेता अब्दुल बहाव शम्स ने चुनाव जीत लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें