सरैयाहाट. संजीव राउत की हत्या मामला. शव का हुआ पोस्टमार्टम संवाददाता, दुमकादेवघर के झौंसागढ़ी के रहने वाले संजीव कुमार राउत की गला रेतकर की गयी हत्या के मामले में पुलिस ने उनके सहोदर भाई सुभाष कुमार राउत के बयान पर अज्ञात के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. शव का सुबह दुमका के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया तथा परिजनों को सौंप दिया गया. सरैयाहाट के माथाकेशो व कोठिया के बीच वारदात को अंजाम देते हुए उसके शव व मोटरसाइकिल को फेक दिया गया था. घटनास्थल से पुलिस को आश्चर्यजनक तरीके से दो हेलमैट मिले थे. पुलिस को परिजनों ने बताया कि लगभग 5.13 मिनट पर उसने बातचीत की थी. उसके बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया है. परिजनों का यह भी कहना है कि संजीव की किसी से दुश्मनी नहीं थी. वह सोमवार को आर्डर लेने तथा तकादा करने के लिए सरैयाहाट, हंसडीहा होते हुए गोड्डा जाता था तथा वापस शाम में लौटा करता था. बहरहाल इस मामले को लेकर एसपी विपुल शुक्ला भी सरैयाहिाट थाना पहुंचे थे. उन्होंने मामले के अनुसंधान को लेकर दिशा निर्देश दिया. पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि आखिर वह दूसरा हेलमेट किसका था और संजीव से किसकी रंजिश हो सकती है. पुलिस इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है कि कहीं लूटने के दौरान इस वारदात को तो अंजाम नहीं दिया गया………………….फोटो-104पोस्टमार्टम हाउस में अंत्यपरीक्षण के लिए लाया गया शव
BREAKING NEWS
????????. ????? ???? ?? ????? ?????. ?? ?? ??? ???????????
सरैयाहाट. संजीव राउत की हत्या मामला. शव का हुआ पोस्टमार्टम संवाददाता, दुमकादेवघर के झौंसागढ़ी के रहने वाले संजीव कुमार राउत की गला रेतकर की गयी हत्या के मामले में पुलिस ने उनके सहोदर भाई सुभाष कुमार राउत के बयान पर अज्ञात के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. शव का सुबह दुमका के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement