14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पंचायत में पांच सौ नि:शक्त!

एक पंचायत में पांच सौ नि:शक्त! – प्रभात खास– नौबतपुर में नि:शक्तता कल्याण की योजनाओं में फर्जीवाड़ा, बेजा लाभ उठा रहे लोग – नौबतपुर प्रखंड में सामने आये कई मामले, डीएम ने दिया है जांच का आदेश संवाददाता, पटना पंचायत की आबादी दो से लेकर हजार है, लेकिन वहां बसते हैं 500 से ज्यादा नि:शक्त. […]

एक पंचायत में पांच सौ नि:शक्त! – प्रभात खास– नौबतपुर में नि:शक्तता कल्याण की योजनाओं में फर्जीवाड़ा, बेजा लाभ उठा रहे लोग – नौबतपुर प्रखंड में सामने आये कई मामले, डीएम ने दिया है जांच का आदेश संवाददाता, पटना पंचायत की आबादी दो से लेकर हजार है, लेकिन वहां बसते हैं 500 से ज्यादा नि:शक्त. भले ही आपको यह जानकर ताज्जुब हो, लेकिन भ्रष्टाचार कहीं भी और किसी भी जगह के आंकड़े को एक दम उलट कर दिखा सकता है जिसे देख कर हम आप सभी भौंचक रह जायें. पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड में ऐसे ही दो पंचायत हैं. एक फरीदपुर है और दूसरा दरियापुर. यहां के पंचायत सचिव की रिपोर्ट कहती है कि दोनों पंचायतों में 450 से लेकर 500 केवल नि:शक्त निवास करते हैं. पूरे प्रखंड में विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है. विकलांग पेंशन के 400 रुपये पाने के लिए सारी जुगतराष्ट्रीय और राज्य विकलांग पेंशन योजना के 400-400 रुपये प्राप्त करने के लिए यह सारा गड़बड़झाला किया गया है. लोगों ने पेंशन की यही राशि पाने के लिए फर्जी प्रमाणपत्र बनवाये हैं. जब नौबतपुर की बीडीओ वर्षा ने यह आंकड़ा देखा, तो उन्हें भी आश्चर्य हुआ. बीडीओ ने इनमें से कुछ लोगों को बुला कर उनसे बात की, तो यह साबित हो गया कि प्रमाण पत्र बनाने में बड़े फर्जीवाड़े गिरोह का हाथ लगा. उन्होंने बताया कि किसी भी पंचायत में 500 नि:शक्त होना मुश्किल हैं.डीएम ने दिये जांच के आदेश बीडीओ ने डीएम संजय कुमार अग्रवाल को रिपोर्ट पेश की है. डीएम ने बीडीओ की रिपोर्ट पर एक जांच कमेटी का गठन किया है जो पटना जिले में हो रहे मामले के बारे में तफ्तीश कर रही है. सिविल सर्जन और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा मामले की जांच में जुटे हुए हैं. जांच टीम के एक सदस्य ने बताया कि हम गिरोह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं जो ऐसा फर्जीवाड़ा कर रहा है.विकलांग प्रमाण पत्र से क्या मिलते हैं लाभ :- – केंद्र व राज्य सरकार से मिलने वाला विकलांग पेंशन – रेल सफर में रियायत- केंद्र व राज्य सरकार की नौकरियों में आरक्षण व प्राथमिकता क्या कहती है बीडीओ? प्रखंड में गड़बड़ी प्रकाश में आयी है, इसकी जांच की जा रही है. हम बगैर वेरिफाई किये हुये एक व्यक्ति को भी किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं देंगे.-वर्षा, बीडीओ, नौबतपुरक्या कहते हैं सिविल सर्जन? नौबतपुर में एक भी प्रमाणपत्र अस्पताल से इश्यू नहीं किया गया है. कोई गिरोह है जो फर्जीवाड़ा कर रहा है. एसएमओ राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनी है जो जांच कर रही है. इसकी रिपोर्ट जल्द ही मिल जायेगी. -गिरिंद्र शेखर सिंह, सिविल सर्जन, पटना \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें