15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम समय व कम पैसा में डीएमयू पहुंचायेगा यात्रियों को

कम समय व कम पैसा में डीएमयू पहुंचायेगा यात्रियों कोफोटो माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर80 किलों मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से डीएमयू ट्रेन मंगलवार को पटरी पर दौड़ने लगी. अब यात्री कम समय व कम पैसे व गंतव्य तक पहुंचेंगे. पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए डीएमयू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया. […]

कम समय व कम पैसा में डीएमयू पहुंचायेगा यात्रियों कोफोटो माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर80 किलों मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से डीएमयू ट्रेन मंगलवार को पटरी पर दौड़ने लगी. अब यात्री कम समय व कम पैसे व गंतव्य तक पहुंचेंगे. पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए डीएमयू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार कहते है कि यात्रियों के लिये फिलहाल अभी 12 जोड़ी डीएमयू ट्रेन चलाये जा रहे है. इसके बाद धीरे धीरे सभी रुट में डीएमयू ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगले माह से मुजफ्फरपुर-पटना के बीच भी डीएमयू ट्रेन चलाये जायेंगे. 45 मिनट में समस्तीपुर पहुंचेंगे यात्री यात्रियों को जहां मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर डेढ़ घंटा में पैसेंजर ट्रेन से सफर करना पड़ता था. वहीं अब डीएमयू ट्रेन से 45 मिनट में यात्री समस्तीपुर पहुंच जायेंगे. यानी भाड़ा पैसेंजर ट्रेन का और मजा एक्सप्रेस ट्रेन का डीएमयू यात्रियों को देगा. मुजफ्फरपुर से पटना के बीच चलने वाली डीएमयू से 45 मिनट में हाजीपुर, 15 मिनट में हाजीपुर से सोनपुर पहुंच जाएगी. 50 मिनट में पटना तक का सफर होगा. जबकि समस्तीपुर जाने वाले यात्रियों को 15 रुपया डीएमयू का भाड़ा देना होगा. दूसरी ओर, हाजीपुर से पटना के बीच ईएमयू का किराया 15 रुपये, सोनपुर से राजेंद्रनगर टर्मिनल का 20 रुपये, मुजफ्फरपुर से पटना का किराया 30 रु पये प्रस्तावित है. यह डीएमयू ट्रेन चलेगी गाड़ी संख्या 75207 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर डीएमयू ट्रेन समस्तीपुर से 4.50 बजे खुलकर वाया हायघाट-दरभंगा-कमतौल-जनकपुर रोड-सीतामढ़ी-रून्नीसैदपुर के रास्ते 11 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 75208 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर डीएमयूू ट्रेन मुजफ्फरपुर से 12 बजे खुलकर वाया रून्नीसैदपुर-सीतामढ़ी-जनकपुर रोड-कमतौल-दरभंगा-हायघाट के रास्ते 17.45 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 75209 समस्तीपुर-जयनगर डीएमयू ट्रेन समस्तीपुर से 13.45 बजे खुलकर वाया हायघाट-दरभंगा-तारसराय-सकरी- मधुबनी-राजनगर के रास्ते 18 बजे जयनगर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 75210 जयनगर-समस्तीपुर डीएमयू ट्रेन जयनगर से 20.35 बजे खुलकर वाया राजनगर-मधुबनी-सकरी-तारसराय- दरभंगा-हायघाट के रास्ते देर रात्रि 10 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 75211 समस्तीपुर-सोनपुर डीएमयू ट्रेन समस्तीपुर से 19.30 बजे खुलकर वाया ढोली-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते 23.20 बजे सोनपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 75212 सोनपुर-समस्तीपुर डीएमयू ट्रेन सोनपुर से 3.20 बजे खुलकर वाया हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-ढोली के रास्ते 7.40 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 75253 समस्तीपुर-दरभंगा डीएमयू ट्रेन समस्तीपुर से 8.30 बजे खुलकर वाया मुक्तापुर-हायघाट के रास्ते 9.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 75255 दरभंगा-मुजफ्फरपुर डीएमयू ट्रेन दरभंगा से 11.30 बजे खुलकर वाया कमतौल-जनकपुर रोड-सीतामढ़ी-रून्नीसैदपुर के रास्ते 16.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 75256 मुजफ्फरपुर-दरभंगा डीएमयू ट्रेन मुजफ्फरपुर से 16.45 बजे खुलकर वाया रून्नीसैदपुर-सीतामढ़ी-जनकपुर रोड-कमतौल के रास्ते 21.10 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें