Advertisement
प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाने के आरोप में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गिरफ्तार
कोल्लम : प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ओमन चांडी को बाहर रखने के विरोध में आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को काला झंडा दिखाने वाले युवा कांग्रेस के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. मोदी का काफिला जब एक कार्यक्रम के लिए जा रहा था तो भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी […]
कोल्लम : प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ओमन चांडी को बाहर रखने के विरोध में आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को काला झंडा दिखाने वाले युवा कांग्रेस के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.
मोदी का काफिला जब एक कार्यक्रम के लिए जा रहा था तो भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराए और काला झंडे बंधे कुछ गुब्बारे भी हवा में उडाए। प्रधानमंत्री ने यहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री आर शंकर की प्रतिमा का अनावरण किया.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम से चांडी को दूर रखे जाने का विरोध कर रहे थे. कोल्लम के चिन्नाकडा में शंकर की प्रतिमा के सामने कार्यकर्ताओं के एक समूह ने उपवास भी किया। आरएसपी की युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस सदस्यों ने मुंह पर काली पट्टी लगाकर समारोह स्थल की तरफ मार्च किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement