पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में चालू हुआ अल्ट्रासाउंड मशीन फोटो संख्या : 13 फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा प्रतिनिधि , जमालपुरछह वर्षों बाद पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में मंगलवार को अल्ट्रा साउंड मशीन चालू हो गया. इसके साथ ही मुख्य अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा हजारों रेलकर्मियों व उनके परिजनों को उपलब्ध हो गया है. मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने मेल सर्जिकल वार्ड में स्थापित अल्ट्रासाउंड कक्ष में फीता काट कर मशीन का उद्घाटन किया. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ समीर कुमार रक्षित ने बताया कि मुंगेर के तत्कालीन सिविल सर्जन के आदेश से वर्ष 2009 में रेलवे अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन बंद कर दिया गया था. तब से यह सेवा यहां उपलब्ध नहीं थी. उन्होंने बताया कि रेलवे अस्पताल द्वारा वर्ष 1997 में लगभग साढ़े छह लाख रुपये की लागत से इस मशीन की खरीदारी की गयी थी. परंतु लाइसेंस नहीं मिल पाने के कारण पिछले छह वर्षों से यह मशीन उपयोग में नहीं लाया जा रहा था. अब पूरी प्रक्रिया संपन्न कर लेने के बाद इस अस्पताल को वर्ष 2020 तक के लिए अल्ट्रासाउंड सुविधा के लिए लाइसेंस हासिल हो चुका है. उन्होंने बताया कि डॉ अशोक कुमार चौरसिया विशेषज्ञ के रूप में जरूरतमंद मरीजों का अल्ट्रासाउंड करेंगे. मौके पर डॉ आरके सिन्हा, डॉ जेके प्रसाद, डॉ टीके मांझी, डॉ पीके सिंघानिया, डॉ विनोद सहित चीफ मेट्रॉन एली सबा सुरीन, एसएम एक्का, सुशीला त्रिपाठी, उषा कुमारी व जयति राय मुख्य रूप से मौजूद थी.
BREAKING NEWS
पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में चालू हुआ अल्ट्रासाउंड मशीन
पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में चालू हुआ अल्ट्रासाउंड मशीन फोटो संख्या : 13 फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा प्रतिनिधि , जमालपुरछह वर्षों बाद पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में मंगलवार को अल्ट्रा साउंड मशीन चालू हो गया. इसके साथ ही मुख्य अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा हजारों रेलकर्मियों व उनके परिजनों को उपलब्ध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement